विदिशा। आज रामनवमी के मौके पर विदिशा में हिन्दू-मुस्लिम एकता की एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली. रामलीला मैदान पर बजरंग दल के युवाओं और मुस्लिम युवाओं ने मिलकर राहगीरों को भोजन-पानी का विरतण किया. एक ओर जहां बजरंग दल ने भोजन बांटा तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम युवाओं ने पानी का वितरण किया.
मुस्लिम समुदाय के सोहेल अहमद बताते हैं कि यही हमारे शहर की खासियत है कि यहां चाहे दुख हो या सुख हो, सभी साथ मिलकर रहते हैं. आज देश महामारी से जंग लड़ रहा है. इस समय भी हम सभी लोग साथ हैं. इससे मिलकर लड़ रहे हैं. इसके अलावा मुस्लिम समुदाय सरकार का सहयोग करने और लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की भी अपील कर रहा है.
ये भी पढ़ें-इंदौर: डॉक्टर्स पर हुए हमले में पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
वहीं बजरंग दल के मलखान सिंह ने बताया कि जिले भर में राहगीरों के लिए भोजन बांटने का काम चल रहा है. सभी राहगीरों को भोजन कराया जा रहा है. साथ ही सभी बजरंग दल के लोगों से भी अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें.