विदिशा। जमीनी विवाद के चलते एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना गंजबासौदा के ग्राम लमानिया की है, यहां एक महिला के जेठ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आरोपी ने जमीन विवाद के चलते महिला की हत्या की है. इस दौरान गोली लगने से गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया. लेकिन जब तक महिला दम तोड़ चुकी थी. वहीं देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
वहीं घटना की जानकारी लगते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक महिला का अपने जेठ से जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. जिसके चलते आरोपी ने महिला के सिर में गोली मार दी और उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.