विदिशा। लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए जिले की उपज मंडी में अब ड्रोन कैमरे के माध्यम से नजर रखी जाएगी, साथ ही नीलामी की प्रक्रिया को भी रिकॉर्ड किया जाएगा. कलेक्टर पंकज जैन और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने मंडी परिसर का दौरा करते हुए व्यवस्थाएं देखीं, साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के साथ-साथ मास्क लगाने की सलाह दी. विदिशा में इस बार पुरानी मंडी की जगह मिर्जापुर मंडी में नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी, मंडी परिसर में टिन शेड का निर्माण और व्यापारियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग के दिए निर्देश
मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के सख्त निर्देश दिए गए है इसके तहत मंडी में एक सेट में सभी अनाज व्यापारियों के लिए कुर्सी लगाई गई हैं.जिसमें एक निशान चिन्हित किया गया है, ताकि व्यापारियों और किसानों के बीच एक मीटर की दूरी बनी रहे. साथ ही ट्रॉली के लिए भी टोकन व्यवस्था की गई है. मंडी के गेट पर ही टोकन दिया जाएगा. ताकि भीड़ जमा न हो.
जिले में चना, मसूर की भी खरीदी शुरू हो गई है. इसके लिए जिले भर में 55 केंद्र बनाए गए हैं. मिर्जापुर नई मंडी में लश्करपुर ,रंगई बंधारा का केंद्र बनाया गया है जिससे चना मसूर की आसानी से खरीदी की जा सके.