विदिशा। लगातार बारिश से मंदिर भी जलमग्न हो गए हैं. बेतवा नदी उफान पर आने से बेतवा नदी के आसपास बने मंदिरों में पानी भर गया है. विदिशा के चरण तीर्थ घाट पर बने मंदिर को बेतवा नदी ने अपनी चपेट में ले लिया है, जबकि कुछ मंदिर तो पूरी तरह से डूब गए हैं.
वहीं शमसान घाट पर पानी ने अपना कब्जा जमा लिया है. चरण तीर्थ मंदिर भी पूरी तरह पानी के चारों तरफ से घिर गया है. गणेश मंदिर के पास भी पानी पहुंचने लगा है. बेतवा नदी का यह रूप देखने ओवर ब्रिज पर लोगोॆ का भी आना जाना लगातार जारी है.
बेतवा नदी, वेष नदी, नेवन नदी का जलस्तर बढ़ जाने से शहर का संपर्क कई गांवों से पूरी तरह टूट गया है. बेतवा नदी उफान पर आ जाने से नदी के आसपास बसे गांवों में बाढ़ जेसे हालात बन गए हैं. कई घरों में पानी भर गया तो शहर की सड़कें भी पानी के कारण लबालब नजर आईं.
विदिशा से सागर जिले का संपर्क टूट गया है. कागपुर पुल के ऊपर करीब चार फिट पानी आ जाने से यातायात भी बाधित हो गया है. निचली बस्तियों में भी पानी भर जाने से कई लोग फंस गए हैं. जिन्हें प्रशासान की मदद से बाहर निकाला गया है.