ETV Bharat / state

तेज बारिश के बाद जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, पानी में डूबे बेतवा किनारे मौजूद मंदिर

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:18 PM IST

प्रदेशभर में लगातार बारिश के बाद से जहां अलर्ट किया गया है वहीं वदिशा में भी बेतवा नदी उफान पर है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, जबकि नदी किनारे मौजूद मंदिर भी पानी से डूब गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Water immersed temple
पानी में डूबा मंदिर

विदिशा। लगातार बारिश से मंदिर भी जलमग्न हो गए हैं. बेतवा नदी उफान पर आने से बेतवा नदी के आसपास बने मंदिरों में पानी भर गया है. विदिशा के चरण तीर्थ घाट पर बने मंदिर को बेतवा नदी ने अपनी चपेट में ले लिया है, जबकि कुछ मंदिर तो पूरी तरह से डूब गए हैं.

Water immersed temple
पानी में डूबा मंदिर

वहीं शमसान घाट पर पानी ने अपना कब्जा जमा लिया है. चरण तीर्थ मंदिर भी पूरी तरह पानी के चारों तरफ से घिर गया है. गणेश मंदिर के पास भी पानी पहुंचने लगा है. बेतवा नदी का यह रूप देखने ओवर ब्रिज पर लोगोॆ का भी आना जाना लगातार जारी है.

बेतवा नदी, वेष नदी, नेवन नदी का जलस्तर बढ़ जाने से शहर का संपर्क कई गांवों से पूरी तरह टूट गया है. बेतवा नदी उफान पर आ जाने से नदी के आसपास बसे गांवों में बाढ़ जेसे हालात बन गए हैं. कई घरों में पानी भर गया तो शहर की सड़कें भी पानी के कारण लबालब नजर आईं.

विदिशा से सागर जिले का संपर्क टूट गया है. कागपुर पुल के ऊपर करीब चार फिट पानी आ जाने से यातायात भी बाधित हो गया है. निचली बस्तियों में भी पानी भर जाने से कई लोग फंस गए हैं. जिन्हें प्रशासान की मदद से बाहर निकाला गया है.

विदिशा। लगातार बारिश से मंदिर भी जलमग्न हो गए हैं. बेतवा नदी उफान पर आने से बेतवा नदी के आसपास बने मंदिरों में पानी भर गया है. विदिशा के चरण तीर्थ घाट पर बने मंदिर को बेतवा नदी ने अपनी चपेट में ले लिया है, जबकि कुछ मंदिर तो पूरी तरह से डूब गए हैं.

Water immersed temple
पानी में डूबा मंदिर

वहीं शमसान घाट पर पानी ने अपना कब्जा जमा लिया है. चरण तीर्थ मंदिर भी पूरी तरह पानी के चारों तरफ से घिर गया है. गणेश मंदिर के पास भी पानी पहुंचने लगा है. बेतवा नदी का यह रूप देखने ओवर ब्रिज पर लोगोॆ का भी आना जाना लगातार जारी है.

बेतवा नदी, वेष नदी, नेवन नदी का जलस्तर बढ़ जाने से शहर का संपर्क कई गांवों से पूरी तरह टूट गया है. बेतवा नदी उफान पर आ जाने से नदी के आसपास बसे गांवों में बाढ़ जेसे हालात बन गए हैं. कई घरों में पानी भर गया तो शहर की सड़कें भी पानी के कारण लबालब नजर आईं.

विदिशा से सागर जिले का संपर्क टूट गया है. कागपुर पुल के ऊपर करीब चार फिट पानी आ जाने से यातायात भी बाधित हो गया है. निचली बस्तियों में भी पानी भर जाने से कई लोग फंस गए हैं. जिन्हें प्रशासान की मदद से बाहर निकाला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.