ETV Bharat / state

जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध - पानी संकट विदिशा

उदयपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण लगातार पानी सप्लाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. लिहाजा ग्रामीणों ने पानी की व्यवस्था की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.

villagers demanded for water supply
पानी संकट से जूझ रहे ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:47 AM IST

विदिशा। उदयपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के लिए जल सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा ग्रामीणों ने पानी की व्यवस्था की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं जल्दी समस्या का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

यहां के ग्रामीण कई महीनों से पानी सप्लाई की मांग कर रहे हैं. वहीं कई दफा पंचायत भवन का घेराव भी किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी आज तक पानी नहीं पहुंचाया जा सका.

ग्राम पंचायत में कई विकास कार्यों के दावे किए जाते हैं, लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं. यह किसी एक महीने की समस्या नहीं बल्कि पूरे साल बनी रहती है.

पिछले कई वर्षों से उदयपुर ग्राम पंचायत पानी की समस्या झेल रहा है. 20 वार्डों की संख्या में तकरीबन 25 से 30 साल पुरानी नल जल योजना संचालित की जा रही है. पहले पानी की सप्लाई नदी से की जाती थी, लेकिन अब नदी का पानी सूख जाने से पुरानी लाइन को 2 ट्यूबवेल से जोड़ दिया गया है, जिससे पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन ये भी जर्जर हो चुकी है.

बता दें कि, उदयपुर वैसे तो कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में आता है. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन ग्रामीणों के बार-बार आवेदन देने के बाद भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.

विदिशा। उदयपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के लिए जल सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा ग्रामीणों ने पानी की व्यवस्था की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं जल्दी समस्या का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

यहां के ग्रामीण कई महीनों से पानी सप्लाई की मांग कर रहे हैं. वहीं कई दफा पंचायत भवन का घेराव भी किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी आज तक पानी नहीं पहुंचाया जा सका.

ग्राम पंचायत में कई विकास कार्यों के दावे किए जाते हैं, लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं. यह किसी एक महीने की समस्या नहीं बल्कि पूरे साल बनी रहती है.

पिछले कई वर्षों से उदयपुर ग्राम पंचायत पानी की समस्या झेल रहा है. 20 वार्डों की संख्या में तकरीबन 25 से 30 साल पुरानी नल जल योजना संचालित की जा रही है. पहले पानी की सप्लाई नदी से की जाती थी, लेकिन अब नदी का पानी सूख जाने से पुरानी लाइन को 2 ट्यूबवेल से जोड़ दिया गया है, जिससे पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन ये भी जर्जर हो चुकी है.

बता दें कि, उदयपुर वैसे तो कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में आता है. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन ग्रामीणों के बार-बार आवेदन देने के बाद भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.