ETV Bharat / state

विदिशा में गहराया जल संकट, लोगों को ढ़ेड किलोमाटर दूर से लाना पड़ रहा पीने का पानी - गंजबासौदा

विदिशा के गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र मेंं पानी की किल्लत इस कदर बढ़ गई है कि लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. स्थानीय लोगोे को पानी के लिए डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करके लाना पड़ता है.

vidhisa
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:42 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में जल संकट इस कदर गहराया गया कि लोग अब बूंद- बूंद पानी के लिए मोहताज होने लगे है. क्षेत्र में बनी एकलौती पानी की टंकी भी भीषड़ गर्मी में जवाब दे चुकी है. आलम यह कि गर्मी में पानी की पूर्ति के लिए लोगों ने अपने ही घरों में कुंए खोदे रखे हैं लेकिन बढ़ती गर्मी के साथ-साथ उनका जलस्तर नीचे चला गया है.

विदिशा में गहराया जल सकंट

विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील के लाल पठार क्षेत्र में पानी की समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि लोगों को पीने के पानी के लिए डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ है. क्षेत्रीय लोगों को कहना है कि पिछले कई सालों से बारिश उस हिसाब से नहीं हो रही है, कि वह पानी के जलस्तर को बढ़ा सकें.

सरपंच ने कहा कि इलाके के लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. इसके लिए प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन अधिकारियों ने लोगों की मांग को अनसुना कर दिया. समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने खुद अपने घरों के बाहर छोटे-छोटे कुएं बना लिए है लेकिन सूरज के पारे के जमीन का पानी नीचे चला गया है.

विदिशा। गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में जल संकट इस कदर गहराया गया कि लोग अब बूंद- बूंद पानी के लिए मोहताज होने लगे है. क्षेत्र में बनी एकलौती पानी की टंकी भी भीषड़ गर्मी में जवाब दे चुकी है. आलम यह कि गर्मी में पानी की पूर्ति के लिए लोगों ने अपने ही घरों में कुंए खोदे रखे हैं लेकिन बढ़ती गर्मी के साथ-साथ उनका जलस्तर नीचे चला गया है.

विदिशा में गहराया जल सकंट

विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील के लाल पठार क्षेत्र में पानी की समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि लोगों को पीने के पानी के लिए डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ है. क्षेत्रीय लोगों को कहना है कि पिछले कई सालों से बारिश उस हिसाब से नहीं हो रही है, कि वह पानी के जलस्तर को बढ़ा सकें.

सरपंच ने कहा कि इलाके के लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. इसके लिए प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन अधिकारियों ने लोगों की मांग को अनसुना कर दिया. समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने खुद अपने घरों के बाहर छोटे-छोटे कुएं बना लिए है लेकिन सूरज के पारे के जमीन का पानी नीचे चला गया है.

Intro: गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र मै गहराया जल संकट । पीने के पानी के लिए लोगों को करनी पड़ रही जद्दोजहद । पीने के पानी के लिए लोग करते है एक से डेढ़ किलोमीटर का सफर तय , महिलाओं को होना पड़ता है परेशान । सूख चुके है प्राकृतिक जल स्त्रोत ।Body:तहसील मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर स्तिथ लालपठार क्षेत्र के रहवासी जल संकट से जूझने को मजबूर हैं । इलाके के लोग इस जल समस्या से पिछले कई बर्षों से परेशान हैं , जिसकी शिकायत कई बार वह अधिकारियों से की गई ।

लेकिन जब समस्या का समाधान नही किया गया तो लोगों ने स्वयं अपने अपने घरों के बाहर छोटे छोटे कुँए बना लिए जिससे उनकी यह समस्या का समाधान पूरी तरह तो नही हुआ परन्तु फिर भी कुछ हद्द तक इस जल संकट से उन्होंने निजात पाया ।
Conclusion:यहाँ के रहवासी पिछले कई सालों से इसी तरह से इस जल संकट से जूझने को मजबूर है ।पीने के पानी के लिए क्षेत्र की महिलाओं को लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता साथ ही घंटो धूप मैं खड़े हो कर महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करती हैं ।
‌ लालपठार क्षेत्र मे शासन द्वारा पानी की टँकी का तो निर्माण करा दिया गया है परन्तु लाखों की लागत से बनी पानी से टंकी से जल सप्लाई अभी भी बंद है , आलम ये है की क्षेत्र के सारे प्राकृतिक जल स्त्रोतों के साथ साथ उनके द्वारा बनाए गए निजी कुए भी सूख चुके है और अब लोग निजी ट्यूबवेलों से पानी भरने के लिए मजबूर है ।

वाइट - रामबाबू ( सरपंच )
वाइट - धर्मा बाई (ग्रामीण )
वाइट - राम स्वरूप ( ग्रामीण )
वाइट - अवधनारायण (ग्रामीण )
वाइट - लीला बाई


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.