विदिशा। शमशाबाद के पास झगरी गांव में कुछ दिनों से नीम के पेड़ से अचानक दूध निकलने की घटना अब लोगों की आस्था का कारण बन गई है. लोग इसे भगवान का चमत्कार मानकर पेड़ की पूजा करने लगे हैं. चमत्कार की बात सुनकर लोगों में दर्शन की होड़ लगी हुई है. लोग उस दूध को प्रसाद मानकर पी रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस नीम के पेड़ के नीचे भगवान शालिग्राम का चबूतरा है और ये उन्हीं का चमत्कार है.
झगरी गांव में एक नीम के पेड़ के तने से करीब सात फीट ऊपर से कुछ दिनों से दूध निकल रहा है. जब क्षेत्र के लोगों को नीम के पेड़ से दूध निकलने की जानकारी लगी, तो लोग उसे चमत्कार मानकर दर्शन के लिए आ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि नीम के पेड़ से जो दूध निकल रहा है, उसे पीने से कई बीमारियां दूर हो रही हैं.
वहीं विशेषज्ञों ने इसे चमत्कार मानने से इनकार करते हुए इसे एक प्राकृतिक घटना बताया है. अमूमन पेड़ों में इस तरह का तरल पदार्थ बहने लगता है, जो दूध की तरह दिखाई देता है, कुछ दिनों के बाद इसका रिसाव बंद हो जाता है.