विदिशा। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में विदिशा जिला कांग्रेस ने शहर के पेट्रोल पंपों पर धरना दिया है. जिले के कांग्रेसी अस्पताल रोड के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की फर्श पर चादर बिछाकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. साथ ही विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव समेत अन्य कार्यकर्ता सही तरीके से मास्क भी नहीं लगाए हुए थे.
- पीएम के खिलाफ लगे नारे
जिले में कांग्रेस नेताओं की इस रैली में विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव और अन्य कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान कांग्रेसी
हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थी जिस पर लिखा था की 'मामा साईकिल रखी है कि बेच दी', 'रसोई गैस सिलेंडर 835 रुपए मोदी है तो मुमकिन है'.
आर्थिक संकट! कोरोना काल में घरों से दूर हुई मेड, अनलॉक के बाद भी नहीं जिंदगी पटरी पर
- जनता का मरना तय है चाहे महंगाई से मरे या कोरोना से: MLA
इस विरोध के दौरान विदिशा विधायक ने कहा कि वह महंगाई के विरोध में उतरे हैं. मोदी है तो मुसीबत है और मुसीबत को हटाना हमारा भी कर्तव्य है, जनता का भी कर्तव्य है. आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है जनता हाहाकार कर रही है पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाने का तेल चावल गेहूं दाल सब्जी इनके दाम आसमान छू रहे हैं हम उन्हें कम कराने के लिए राष्ट्रपति महोदय से गुहार लगाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज की जो परिस्थितियां हैं उसे देखते हुए राष्ट्रपति महोदय से निवेदन है कि राष्ट्रपति शासन देश में लागू किया जाए.
वहीं, कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के सवाल पर विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि जनता का मरना तय है चाहे महंगाई से मरे या कोरोना से. इस सरकार का हाल आपने देख लिया अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में जो लोग इलाज के लिए गए उसमें से 70% लौटे नहीं है.