विदिशा। भोपाल से सागर जा रही चार्टेड बस में भीषण आग लग गई. घटना विदिशा के चकपाटनी गांव गांव के पास हुई. हादसे के दौरान ड्राइवर ने बस रोककर यात्रियों को उतारा. गनीमत रही कि वक्त रहते सभी 22 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, वरना बड़ी घटना हो सकती है. सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
आगजनी में बस जलकर खाक: मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को विदिशा में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. विदिशा के चकपाटनी गांव में एक चार्टेड बस में आचनक आग लग गई. आगजनी में बस जल कर राख हो गई. गनीमत रही कि समय रहते यात्रियों को बस से उतार लिया था. बस भोपाल से सागर जा रही थी. आग लगने की जानकारी लगते ही ड्राइवर ने बस में सवार यात्रियों को उतारने के साथ ही उनका सामान भी बस से निकाल लिया. घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
दूसरे साधन यात्रियों को पहुंचाया सागर: बस में 22 लोग सवार थे. जिसके बाद में बस में सवार यात्रियों को दूसरे साधन से सागर पहुंचाया गया. सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि ''भोपाल से चलकर सागर की ओर जाने वाली एक चार्टर्ड बस में चकपाटनी गांव के पास अचानक आग लग गई थी. ड्राइवर ने बस में सवार यात्रियों को उतारा और उनका सामान भी उतार दिया. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. मामले की जांच की जा रही है.''