ETV Bharat / state

विदिशा: कोरोना मुक्त होने के बाद सामने नहीं आया एक भी मरीज, लोगों ने ली राहत की सांस - कोरोना समाचार

विदिशा में 13 मरीज जो संक्रमित थे वे पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. यहां 11 इलाके कंटेन्टमेंट एरिया घोषित किए गए हैं, जिन पर प्रशासन इस पर कड़ी निगरानी रखे हुए है.

Corona Updates, Vidisha
कोरोना अपडेट्स, विदिशा
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 8:31 PM IST

विदिशा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 1 हजार 846 से बढ़कर 1 हजार 945 हो गई है. शनिवार को प्रदेश में 99 नए केस सामने आए हैं. विदिशा में 13 मरीज जो संक्रमित थे वे पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. यहां 11 इलाके कंटेन्टमेंट एरिया घोषित किए गए हैं, जिन पर प्रशासन इस पर कड़ी निगरानी रखे हुए है.

प्रदेश में कोरोना से सबसे गंभीर हालात इंदौर में यहां कुल 1 हजार 29 से बढ़कर शनिवार 1 हजार 85 हो गए इनमें से 24 की हालत गंभीर है और कुल 57 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के मामलों में दूसरा शहर प्रदेश की राजधानी भोपाल है, जहां 360 मामले से बढ़कर 388 हो गए हैं, 2 लोगों की हालत गंभीर है और 9 लोगों की मौत हो चुकी है. उज्जैन में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सौ के पार हो गया है यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 103 हो गई है और 15 लोगों की जान कोरोना ले चुका है.

हेल्पलाइन

जिला कोरोना नियंत्रण केंद्र विदिशा - 07592-237880

मध्यप्रदेश में होम और फैसिलिटीज क्वॉरेंटाइन किए लोगों और आम लोगों को भी कोरोना स्ट्रेस पर मानसिक परामर्श दिया जा रहा है. 1800 2330175 टोल फ्री नम्बर पर लोग किसी भी समय सलाह और परामर्श ले सकते हैं.

प्रोएक्टिव कालिंग

कोरोना के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन किए लोगों को रोजाना मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता प्रोएक्टिव कॉल कर मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और चिकित्सीय सलाह दे रहे हैं.विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों से आये लोगों के लिए शेल्टर होम्स स्थापित किये हैं, जिनमें जाकर मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मनोवैज्ञानिक परामर्श और चिकित्सीय सलाह दे रहे हैं.

विदिशा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 1 हजार 846 से बढ़कर 1 हजार 945 हो गई है. शनिवार को प्रदेश में 99 नए केस सामने आए हैं. विदिशा में 13 मरीज जो संक्रमित थे वे पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. यहां 11 इलाके कंटेन्टमेंट एरिया घोषित किए गए हैं, जिन पर प्रशासन इस पर कड़ी निगरानी रखे हुए है.

प्रदेश में कोरोना से सबसे गंभीर हालात इंदौर में यहां कुल 1 हजार 29 से बढ़कर शनिवार 1 हजार 85 हो गए इनमें से 24 की हालत गंभीर है और कुल 57 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना के मामलों में दूसरा शहर प्रदेश की राजधानी भोपाल है, जहां 360 मामले से बढ़कर 388 हो गए हैं, 2 लोगों की हालत गंभीर है और 9 लोगों की मौत हो चुकी है. उज्जैन में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सौ के पार हो गया है यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 103 हो गई है और 15 लोगों की जान कोरोना ले चुका है.

हेल्पलाइन

जिला कोरोना नियंत्रण केंद्र विदिशा - 07592-237880

मध्यप्रदेश में होम और फैसिलिटीज क्वॉरेंटाइन किए लोगों और आम लोगों को भी कोरोना स्ट्रेस पर मानसिक परामर्श दिया जा रहा है. 1800 2330175 टोल फ्री नम्बर पर लोग किसी भी समय सलाह और परामर्श ले सकते हैं.

प्रोएक्टिव कालिंग

कोरोना के अंतर्गत क्वॉरेंटाइन किए लोगों को रोजाना मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता प्रोएक्टिव कॉल कर मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और चिकित्सीय सलाह दे रहे हैं.विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों से आये लोगों के लिए शेल्टर होम्स स्थापित किये हैं, जिनमें जाकर मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मनोवैज्ञानिक परामर्श और चिकित्सीय सलाह दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.