विदिशा। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह से अल्प प्रवास पर विदिशा पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कहा कि 15 मई तक ASI द्वारा संरक्षित देश के सभी स्मारक बंद रहेंगे. वहीं दमोह उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि ये चुनाव भाजपा ही जीतेगी.
जवाबदेही सबकी है, सबसे लापरवाही हुई है
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जवाबदेही सबकी है, सबसे लापरवाही हुई है. अगर सब संयम से रहते, तो आंकड़े नहीं बढ़ते. प्रदेश में इंजेक्शन, ऑक्सीजन और हॉस्पिटल में जगह की कोई दिक्कत नहीं है. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के आधार पर कह सकता हूं कि स्थिति नियंत्रण में है. ऑक्सीजन की कमी का दुष्प्रचार किया जा रहा है. सरकार के काबू में और नियंत्रण में यह चीजें हैं.
उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करूंगा कि मास्क लगाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वहीं बुखार आने पर क्वारंटाइन होने का सोचें. कोविड टेस्ट कराएं, उसके बाद अगर अस्पताल जाने की स्थिति बनती है, तो ही जाए.
विदिशा पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, हेलीकॉप्टर से दमोह के लिए हुए रवाना
दमोह उपचुनाव में भाजपा की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है अभी तो प्रचार समाप्त हो गया है. मतदान पर प्रशासन फोकस कर रहा है कि हम वहां कोरोना संक्रमण से सावधान रहें. यहां तक सवाल चुनाव परिणाम का है, तो दो मई को घोषणा हो जायेगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के विजय के प्रति मैं आश्वस्त हूं.