विदिशा। सागर-विदिशा रोड पर ओलंपस हाई स्कूल के पास दो बाइकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो युवकों की जहां घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक गंभीर घायल को भोपाल रेफर किया गया है. इस हादसे के दौरान एक बाइक पर तीन लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे.
100 डायल की मदद से पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलने पर डायल-100 और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थीं, हादसे में घायल हुए युवकों को जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने 22 वर्षीय अमित लोधी और 20 वर्षीय विवेक कुर्मी को मृत घोषित कर दिया. दोनों ही मृतक अलग-अलग बाइक पर सवार थे, इसमें मृतक विवेक कुर्मी विदिशा स्थित कॉलेज की फीस जमाकर वापस अपने गांव लौट रहा था, इसी दौरान लौटते वक्त यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है यह बाइक सवार बड़े वाहनों को ओवर टेक के चक्कर में एक दूसरे से भिड़ गए. वाहनों की स्पीड भी तेज थी जिससे वाहन कंट्रोल नहीं हो सके.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की जांच कर रही सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर हुई है. जानकारी मिली कि किसी बड़े वाहन को ओवरटेक किए जाने के दौरान ये दोनों बाइक आपस में भिड़ गईं.
उन्होंने बताया कि एक बाइक पर 20 वर्षीय विवेक कुर्मी सहित 18 वर्षीय रामकुमार कुर्मी व एक अन्य युवक सवार था, हादसे के दौरान विवेक कुर्मी और अमिल लोधी की मौत हो गई है. जबकि अन्य बाइक पर सवार दो अन्य युवक घायल हैं. उन्होंने बताया कि परिजनों के मुताबिक विवेक प्रथम वर्ष का छात्र था, जो की कॉलेज की फीस जमा करने के लिए गांव से विदिशा आया था.