विदिशा। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेतवा नदी पर बने डैम में डूबने से मौत हो गई. एक साथ उठे तीन जनाजे से नगर का माहौल गमगीन हो गया. शहर के वार्ड क्रमांक 5 में निवासरत दाऊद बासौदा के कदीर खान की बहू, बेटी एवं साले का पुत्र नगर परिषद के बरेठी डैम में नहा रहे थे. इसी दौरान तीनों पानी में डूब गए. तीनों को गंभीर अवस्था में स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई.
एक सप्ताह पहले हुई थी शादी : घटना रविवार की शाम लगभग 6 बजे की है. एक सप्ताह पूर्व ही कदीर खान के बेटे आजम खान का विवाह मृतका फिजा खान के साथ हुआ था. परिवार में खुशियों के माहौल के चलते परिवार के सदस्यों के साथ घूमने के उद्देश्य बरेठी डैम पर गए हुए थे. परंतु खुशियों का माहौल गम में बदल जाएगा, ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था. शहर में सोमवार को एक ही समय में एक ही परिवार से तीन जनाजे एक साथ निकले. तीनों को अलग-अलग कब्र में दफन किया गया. इससे नगर में शोक की लहर छा गई.
अस्पताल पहुंचे सैकड़ों लोग : घटना की सूचना मिलते ही देर शाम से देर रात तक शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर वासियों का जमावड़ा लगा रहा. सोमवार सुबह तीनों शवों को सुपुर्द ए खाक किया गया. सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने नम आंखों से विदाई दी. इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों को चार लाख प्रति व्यक्ति सहायता राशि प्रदान कर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. क्षेत्रीय सांसद राज बहादुर सिंह, क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह सप्रे सहित कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
(Three members of same family died) (Three people died due to drowning) (Three people drowning dam on Betwa)