ETV Bharat / state

Three died due to drowning : एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेतवा नदी पर बने डैम में डूबने से मौत - विदिशा में डैम में नहाने गए तीन लोग डूब गए

विदिशा में डैम में नहाने गए एक परिवार के तीन लोग डूब गए. गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल लाया गया. उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई. एक साथ उठे तीन जनाजों से शहर का माहौल गमगीन हो गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. (Three members of same family died) (Three people died due to drowning) (Three people drowning dam on Betwa)

Three members of same family died
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की डूबने से मौत
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 10:50 AM IST

Updated : Jun 7, 2022, 11:00 AM IST

विदिशा। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेतवा नदी पर बने डैम में डूबने से मौत हो गई. एक साथ उठे तीन जनाजे से नगर का माहौल गमगीन हो गया. शहर के वार्ड क्रमांक 5 में निवासरत दाऊद बासौदा के कदीर खान की बहू, बेटी एवं साले का पुत्र नगर परिषद के बरेठी डैम में नहा रहे थे. इसी दौरान तीनों पानी में डूब गए. तीनों को गंभीर अवस्था में स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई.

Three people drowning dam on Betwa
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की डूबने से मौत

एक सप्ताह पहले हुई थी शादी : घटना रविवार की शाम लगभग 6 बजे की है. एक सप्ताह पूर्व ही कदीर खान के बेटे आजम खान का विवाह मृतका फिजा खान के साथ हुआ था. परिवार में खुशियों के माहौल के चलते परिवार के सदस्यों के साथ घूमने के उद्देश्य बरेठी डैम पर गए हुए थे. परंतु खुशियों का माहौल गम में बदल जाएगा, ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था. शहर में सोमवार को एक ही समय में एक ही परिवार से तीन जनाजे एक साथ निकले. तीनों को अलग-अलग कब्र में दफन किया गया. इससे नगर में शोक की लहर छा गई.

Uttarakhand Bus Accident : सदमे में पीड़ितों के परिजन, अब कौन पालेगा परिवार, किसी को नहीं हो रहा यकीन - तीर्थयात्रा त्रासदी में समाप्त हो गई

अस्पताल पहुंचे सैकड़ों लोग : घटना की सूचना मिलते ही देर शाम से देर रात तक शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर वासियों का जमावड़ा लगा रहा. सोमवार सुबह तीनों शवों को सुपुर्द ए खाक किया गया. सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने नम आंखों से विदाई दी. इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों को चार लाख प्रति व्यक्ति सहायता राशि प्रदान कर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. क्षेत्रीय सांसद राज बहादुर सिंह, क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह सप्रे सहित कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

(Three members of same family died) (Three people died due to drowning) (Three people drowning dam on Betwa)

विदिशा। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेतवा नदी पर बने डैम में डूबने से मौत हो गई. एक साथ उठे तीन जनाजे से नगर का माहौल गमगीन हो गया. शहर के वार्ड क्रमांक 5 में निवासरत दाऊद बासौदा के कदीर खान की बहू, बेटी एवं साले का पुत्र नगर परिषद के बरेठी डैम में नहा रहे थे. इसी दौरान तीनों पानी में डूब गए. तीनों को गंभीर अवस्था में स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई.

Three people drowning dam on Betwa
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की डूबने से मौत

एक सप्ताह पहले हुई थी शादी : घटना रविवार की शाम लगभग 6 बजे की है. एक सप्ताह पूर्व ही कदीर खान के बेटे आजम खान का विवाह मृतका फिजा खान के साथ हुआ था. परिवार में खुशियों के माहौल के चलते परिवार के सदस्यों के साथ घूमने के उद्देश्य बरेठी डैम पर गए हुए थे. परंतु खुशियों का माहौल गम में बदल जाएगा, ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था. शहर में सोमवार को एक ही समय में एक ही परिवार से तीन जनाजे एक साथ निकले. तीनों को अलग-अलग कब्र में दफन किया गया. इससे नगर में शोक की लहर छा गई.

Uttarakhand Bus Accident : सदमे में पीड़ितों के परिजन, अब कौन पालेगा परिवार, किसी को नहीं हो रहा यकीन - तीर्थयात्रा त्रासदी में समाप्त हो गई

अस्पताल पहुंचे सैकड़ों लोग : घटना की सूचना मिलते ही देर शाम से देर रात तक शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर वासियों का जमावड़ा लगा रहा. सोमवार सुबह तीनों शवों को सुपुर्द ए खाक किया गया. सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने नम आंखों से विदाई दी. इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों को चार लाख प्रति व्यक्ति सहायता राशि प्रदान कर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. क्षेत्रीय सांसद राज बहादुर सिंह, क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह सप्रे सहित कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

(Three members of same family died) (Three people died due to drowning) (Three people drowning dam on Betwa)

Last Updated : Jun 7, 2022, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.