विदिशा। सिरोंज बासौदा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो बच्चे घायल हैं. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने उपचार के लिए राजीव गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां दोनों बच्चों का इलाज जारी है, वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
घटना में घायल 13 वर्षीय जाटव ने बताया कि सिरोंज शादी समारोह में शामिल होने विदिशा के पास स्थित अपने गांव जीजा के साथ जा रहे थे. इस दौरान सड़क हादसा हो गया. घटना के दौरान रूप सिंह जाटव को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी, वहीं जाटव के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसका उपचार अभी जारी है.