विदिशा। जिले के शमशाबाद सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों कोहरे और ठंड के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सुबह 11 बजे तक लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं घने कोहरे के कारण हादसों की आशंका बनी रहती है.
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के चलते प्रदेश में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, तो कहीं घरों में हीटर के सहारे बैठे रहते हैं. घने कोहरे के चलते लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है.