विदिशा। गंजबासौदा के अंतर्गत ग्राम अक्कलपुर में एक महिला ने अपनी तीन छोटी-छोटी बच्चियों सहित आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
शराबी पति से परेशान पत्नी ने 3 बच्चियों के साथ की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी - अस्पताल
शराबी पति से परेशान महिला ने अपनी तीन छोटी-छोटी बच्चियों सहित आत्महत्या कर ली. पति रोज शराब के नशे में पत्नी को परेशान किया करता था.
महिला ने 3 बच्चियों सहित की आत्महत्या
विदिशा। गंजबासौदा के अंतर्गत ग्राम अक्कलपुर में एक महिला ने अपनी तीन छोटी-छोटी बच्चियों सहित आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
Intro:एंकर- महिला ने 3 बच्चों सहित की आत्महत्या , पुलिस मामले की जांच में जुटी गंजबासोदा के देहात थाना क्षेत्र ग्राम तबअक्कलपुर की घटना मामले के बाद से ही गांव में फैली सनसनी । Body:गंज बासौदा के अंतर्गत ग्राम तबअक्कलपुर में एक महिला ने अपनी तीन छोटी-छोटी बच्चियों सहित आत्महत्या कर ली मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा महिला फांसी पर लटकी हुई थी तथा पास में ही तीनों बच्चियां मृत अवस्था में नीचे पड़ी हुई थी पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए गंजबासौदा भेजा बताया जा रहा है कि महिला अपने शराबी पति से परेशान थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाया घटना के बाद से ही महिला का पति फरार बताया जा रहा है पुलिस संदिग्ध पति को पकड़ने के प्रयास में जुटी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी तबअक्कलपुर में एक महिला ने अपनी बच्चियों सहित आत्महत्या कर ली जिसके बाद उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी है पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता पड़ पाएगा कि बच्चों को जहर दिया गया है या फिर उनकी मौत का कारण क्या है।
घटना में मे लक्ष्मीबाई पत्नी भीमसिंह जाती कुशवाह, नन्ही पुत्री भीमसिंह उम्र 5 वर्ष , हल्की पुत्री भीमसिंह उम्र 2 वर्ष ,पवन पुत्र भीमसिंह उम्र 1 माह की मृत्यु हो गई है , जिसके बाद से ही घटना स्थल पर राजस्व एवं पुलिस बल मौजूद हैConclusion:
घटना में मे लक्ष्मीबाई पत्नी भीमसिंह जाती कुशवाह, नन्ही पुत्री भीमसिंह उम्र 5 वर्ष , हल्की पुत्री भीमसिंह उम्र 2 वर्ष ,पवन पुत्र भीमसिंह उम्र 1 माह की मृत्यु हो गई है , जिसके बाद से ही घटना स्थल पर राजस्व एवं पुलिस बल मौजूद हैConclusion:
Last Updated : Feb 2, 2020, 7:09 PM IST