विदिशा। श्रमिक स्पेशल ट्रेन जैसे ही विदिशा रेलवे स्टेशन पर रूकी तो समाजसेवी प्रवासी मजदूरों की सेवा करने में लग गए. मजदूरों के उतरने के लिए स्टेशन पर एक-एक चिन्ह निर्धारित किये गए. ताकि मजदूर इन चिन्हों के जरिये ही स्टेशन पर आगे बढ़े. मजदूरों की मदद के लिए स्टेशन पर अनेकों तरह के स्टॉल भी लगाए गए. जिसमें मजदूरों के हाथों को सेनिटाइज किया गया तो खाने में खिचड़ी भी दी गई.
जैसे ही प्रवासी मजदूरों की ट्रेन विदिशा पहुंची तो मजदूरों को कुछ राहत मिली. कई लोगों ने इन मजदूरों को तपती गर्मी में ठंडा पानी पिलाया तो नगर पालिका अध्यक्ष ने आगे आकर मजदूरों को साबुन से बार-बार हाथ धोने के लिए साबुन वितरण किए. मजदूरों को एक बेंच पर खड़े होकर साबुन वितिरत किये गए. मजदूरों को खाने में खिचड़ी वितरित की गई. स्टेशन पर गोले भी बनाए गए. गर्मी में मजदूरों ने आराम भी किया. साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने मजदूरों को खाना वितरण के दौरान एक दूसरे से दूरी बनाए रखने को भी कहा गया.
आपको बता दें कि प्रवासी मजदूरों को खाना वितरण कार्यक्रम लगातार विदिशा नगर पालिका द्वारा आयोजित किया जा रहा है. विदिशा बायपास रोड पर भी हर रोज खाना वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.