विदिशा। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर एक ओर जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सिंधी समाज इसके समर्थन में आ गया है. सिंधी समाज के लोगों ने एनआरसी को पूरे मध्यप्रदेश में लागू करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि उनका सालों पुराना सपना नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पूरा किया है, लेकिन राज्य सरकार उनके सपने के आड़े आ रही है.
सिंधी समाज के महामंत्री भगवानदास ने कहा कि सिंधी समाज के लोग पाकीस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए हैं, लेकिन 60 सालों से नागरिकता नहीं मिलने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये कानून आने से समाज को बड़ी राहत मिली है, लेकिन कुछ नेता इसमें अड़चन डाल रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने राज्यपाल से मदद की गुहार लगाई है.