विदिशा। कोराना संक्रमण को रोकने के लिए अब विदिशा प्रशासन ने आदेश जारी कर दुकानदरों को सख्त हिदायत दी है, बिना मास्क के वो अब दुकानें नहीं खोल सकते, बल्कि दुकानों के बाहर एक सूचना भी चस्पा करना अनिवार्य होगा कि बिना मास्क के कोई दुकान के अंदर न आएं. पुलिस चेकिंग के दौरान यदि कोई ग्राहक या दुकानदार बिना मास्क के व्यापार करता पाया गया तो दुकानदार पर जुर्माना लगाया जाएगा.
शहर में लगातार शिकायत मिल रही हैं कि अधिकतर व्यापारी मास्क पहनकर व्यापार नही कर रहे, जिससे बाजार में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं शनिवार, रविवार लॉकडाउन के बाद सोमवार को बाजार में भारी भीड़ जमा होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी पूरी तरह नही हो पा रहा है.
प्रशासन ने इन्हीं सब बिंदुओं को देखते हुए फरमान जारी कर व्यापारियों को चेतावनी दी है, बार-बार पुलिस बल फ्लैग मार्च भी निकालकर लोगों को संदेश देने की कोशिश कर रहा है और अपील कर रहा है कि बाजार में किसी भी हालात में बिना मास्क के निकलने पर पाबंदी है. दूसरी ओर हाइवे पर भी बिना मास्क घूमने वालों पर 100 रुपये का जुर्माना किया जा रहा है.
जिले में बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई जारी है. जगह-जगह पुलिस ने बेरिकेड्स लगाए हैं. कोरोना से अब तक तीसरी मौत का आंकड़ा दर्ज हो चुका है. लगातर जिले भर में सैंपलिंग जारी है हालांकि इनमें से एक कोरोना मरीज की मौत विदिशा में नही भोपाल में हुई है.