विदिशा। एक जून से अनलॉक की बढ़ती संभावनाओं के बीच कृषि उपज मंडी शुरू होने की संभावना बढ़ती जा रही है. अनाज तिलहन संघ के प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में सामूहिक रूप से कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं. एसडीएम (SDM) गोपाल वर्मा ने कहा कि व्यापारियों, हम्मालों और मजदूरों को भी टीका लगाने की योजना है. अगली जो भी छुट्टी पड़ेगी, उसमें हम्मालों को टीका देने की योजना बनाएंगे.
मंडी में व्यपारियों का टीकाकरण जारी
एसडीएम (SDM) ने आगे कहा कि सोमवार को मंडी में व्यपारियों को टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है. 45 दिन के बाद मंडी मंगलवार से शुरू होने वाली है. व्यापारियों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से मंडी में 45 साल और 18 साल से अधिक लोगों को भी टाकी लगाए जा रहे हैं. हम्मालो को भी टीका लगाने की योजना है. अगली जो भी छुट्टी पड़ेगी, उसमें हम्मालो की योजना बनाएंगे.
MP Unlock: 15 जून तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, शर्तों के साथ दी जा रही है ढील : CM शिवराज
200 से ज्यादा टीके लगाए जाने के स्लॉट बुक
स्वास्थ्य विभाग ने 200 से ज्यादा टीके कृषि उपज मंडी में लगाए जाने के लिए स्लॉट बुक किया था. टीकाकरण शिविर के दौरान एसडीएम (SDM) गोपाल सिंह वर्मा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा, अनाज तिलहन संघ अध्यक्ष राधेश्याम महेश्वरी, कृषि उपज मंडी के कर्मचारी और व्यापारी मौजूद रहे. एसडीएम (SDM) ने बताया कि 250 रजिस्टर्ड व्यापारी और अन्य कर्मचारी हैं. फिलहाल, टीकाकरण में 200 का टारगेट दिया गया है. उन्होंने बताया कि यहां 45 साल और 18 साल से अधिक दोनों लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.