विदिशा। लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सामने समस्याओं का जाहिर होना जरूरी है. विदिशा की लटेरी में बीते सात सालों से बाइपास रोड का निर्माण चल रहा है, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ है. लिहाजा स्थानीय नागरिक आज भी धूल भरी सड़क से गुजरने को मजबूर हैं तो भारी वाहनों को भी खासी परेशानी होती है.
इस मामले में नगर पालिका और ठेकेदार की लापरवाही साफ नजर आ रही है. क्योंकि 7 साल में रोड न बनने के बाद भी नगर पालिका ने ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं जब नगर पालिका सीएमओ से इस मामले में बात की गई तो वह अपना बचाव करते नजर आए.