विदिशा। गंजबासौदा के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में तोड़फोड़ (Vandalism in St Joseph Convent School) की घटना को लेकर भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा (BJP MLA Umakant Sharma) ने बयान दिया है. विधायक शर्मा ने कहा कि गंडबासौदा और विदिशा में ईसाई धर्म के स्कूलों में सनातन हिंदू धर्म (Sanatan Hinduism) के छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है. विगत दो बार विदिशा के एक स्कूल में भारत माता की आरती नहीं करने दी थी. आरती होती तो क्या बिगड़ जाता? मैं इसकी में घोर निंदा करता हूं.
हिंदू संस्कृति की वेशभूषा पर लगा प्रतिबंध
विधायक शर्मा ने कहा कि गंजबासौदा के स्कूल में देखने आया हूं कि हिंदु संस्कृति की वेशभूषा पर स्कूल में प्रतिबंध क्यों लगा रखा है. छात्र-छात्राओं को ईसाइयों के आस्था के केंद्र में ले जाकर ईसाई धर्म की विशेष प्रार्थना को कराई जाती है, जो घोर निंदनीय है. ये भारत की संस्कृति नष्ट करने का प्रयास है. विधायक ने हिंदू धर्म के लोगों के अपील की कि मिशनरी स्कूल में अपने बच्चों को भेजना बंद करें. (Religious Conversion in School)
कांग्रेसियों ने स्कूल में की तोड़फोड़
गंजबासौदा में हुई घटना पर विधायक ने कहा कि हिंदु वादी संघठनों ने हमेशा अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रखी है. विधायक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पथराव की जिम्मेदार कांग्रेस है. कांग्रेस हमेशा देश विरोधी लोगों को समर्थन करती है. कांग्रेस ने ही यहां घुसकर अपने गुंडों को भेजकर तोड़फोड़ करवाई है. इसकी जांच होना चाहिए और कांग्रेसियों पर कर्रवाई होना चाहिए.
MP का धर्मांतरण वाला School! गृहमंत्री बोले- राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं की फॉरेन फंडिंग की होगी जांच