विदिशा। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघु ठाकुर ने गौ कैबिनेट के गठन पर सवाल खड़े किए हैं. रघु ठाकुर ने कहा कि, क्या सीएम शिवराज के गौ-कैबिनेट बनाने से गायों की मौत का आंकड़ा कम हो जाएगा. ठाकुर ने कहा कि, सीएम के इस फैसले के पहले ही आगर जिले में दस गाय मर गई. यहां सवाल उठता है, क्या कैबिनेट बनने से गाय की चिंता होने लगेगी.
रघु ठाकुर ने कहा कि, जो गायों पर खर्च करने के लिए अनुदान आता है, वो गायों पर खर्च नहीं होता, बल्कि लोगों के पेट में जाता है. यही कारण है, अनुदान आने के बाद भी गायों की दशा बहुत दयनीय बनी हुई है. हमारी पार्टी हमेशा से गायों को लेकर गंभीर है. हम लोग पहले भी सरकार को सुझाव दे चुके हैं, कि सरकार जो गायों पर नियम कायदे कानून बना रही है, बल्कि सरकारों को किसानों को गाय पालने के लिए देनी चाहिए. हर एक किसान को दो-दो गाय दी जानी चाहिए.
रघु ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा..
'सरकार बदल जाती है, उनके एजेंट नहीं बदलते, हर सरकारों के अपने एजेंट होते हैं. जो इस तरह के कार्यो को संचालित कर रहे हैं. सरकार भी नहीं चाहती कोई अच्छा काम हो, अगर होगा तो सरकार का अनुदान लोगों के पेट मे कैंसे जाएगा'.
रघु ठाकुर ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा..
आखिर उपचुनाव में कांग्रेस के दावे क्यों फेल हो गए, वो दावे जो उपचुनाव के पहले किए जा रहे थे. कांग्रेस को मंथन करने की जरूरत है. महत्पूर्ण ये नहीं कि, सरकार बनी रहे, या बिगड़ जाए, बल्कि महत्पूर्ण यह है प्रदेश में क्या हो रहा है.