ETV Bharat / state

विदिशा के लड़के ने जीता बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप

5वीं दिल्ली ओपन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में विदिशा के प्रीयेश राधे श्याम शर्मा ने स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है.

विदिशा के प्रियेश ने बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप जीता
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 5:25 PM IST

विदिशा। प्रियेश राधे श्याम शर्मा ने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. IBBF द्वारा आयोजित 5वीं दिल्ली ओपन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में प्रीयेश राधे श्याम ने दो कैटेगरी में स्थान हासिल किया है. इस चैम्पियनशिप में पूरे देश से करीब 400 प्रतियोगी आये थे.

विदिशा के प्रियेश ने बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप जीता


विदिशा के इतिहास में हुआ पहली बार
विदिशा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ने राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान हासिल किया है. प्रीयेश राधे श्याम शर्मा ने मेंस फिजिक कैटेगरी में दूसरा और मेंस बॉडी बिल्डिंग में छठवां स्थान हासिल किया है.
पिछले दो साल की तैयारी का परिणाम
राधे के ट्रेनर प्रमोद रघुवंशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए राधे पिछले छह महीने से तैयारी कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता के लिए राधे ने पिछले दो महीने में न तो शक्कर खाई है और न ही नमक. रोजाना करीब पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ये सफलता हासिल की है.

विदिशा। प्रियेश राधे श्याम शर्मा ने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. IBBF द्वारा आयोजित 5वीं दिल्ली ओपन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में प्रीयेश राधे श्याम ने दो कैटेगरी में स्थान हासिल किया है. इस चैम्पियनशिप में पूरे देश से करीब 400 प्रतियोगी आये थे.

विदिशा के प्रियेश ने बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप जीता


विदिशा के इतिहास में हुआ पहली बार
विदिशा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ने राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान हासिल किया है. प्रीयेश राधे श्याम शर्मा ने मेंस फिजिक कैटेगरी में दूसरा और मेंस बॉडी बिल्डिंग में छठवां स्थान हासिल किया है.
पिछले दो साल की तैयारी का परिणाम
राधे के ट्रेनर प्रमोद रघुवंशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए राधे पिछले छह महीने से तैयारी कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता के लिए राधे ने पिछले दो महीने में न तो शक्कर खाई है और न ही नमक. रोजाना करीब पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ये सफलता हासिल की है.

Intro:- विदिशा के प्रीयेश राधे श्याम शर्मा ने IBBF (Indian body building federation) द्वारा आयोजित ५वी दिल्ली ओपन चमपीयोनशिप बोडि बिल्डिंग २०१९ में मेंस फिसक कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया और मेंस बोडि बिल्डिंग में छठवाँ स्थान प्राप्त किया। आयोजन में पूरे देश से क़रीब ४०० से ज़्यादा प्रतियोगी आये थे जिसने विदिशा के राधे श्याम शर्मा ने स्थान हासिल करा। Body:विदिशा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ की किसी भी राष्ट्रीय स्तर पर किसी को स्थान मिला हो। राधे के ट्रेनेर प्रमोद रघुवंशी के अनुसार राधे पीछले १ साल से तैयारी कर रहे थे। राधे ने पीछले ६ माह से ना कोई शक्कर या नमक नहीं खाया है। रोज़ाना क़रीब ५ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद राधे ने यह सफलता हासिल की। Conclusion:राधे ने अपने साथ साथ विदिशा का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर ग़ौरवनवित किया है। आगे आने वाले समय में राधे international स्तर की प्रतियोगीता में शिरकत नज़र आयेंगे। उनकी इस सफलता पर अर्जुन फ़िटनेस के सभी साथियों ने उनके विदिशा आगमन परज़ोरदार स्वागत किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.