विदिशा। कोरोना महामारी में लोग अपनों को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, चाहे कानून को ताक पर क्यों न रखना पड़े. ऐसा ही एक मामला विदिशा जिले के मुखर्जी नगर से सामने आया, जहां एक गर्भवती महिला आरती कुशवाह पिछले चार दिन से कोरोना संक्रमित थी. उसके इलाज के लिए उसका पति सुनील कुशवाह शुक्रवार की रात 11:00 बजे से अस्पताल में फोन लगाता रहा, लेकिन अस्पताल से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, न ही उसके घर पर एंबुलेंस पहुंची. अगले दिन सुबह 9:30 बजे कोरोना संक्रमित महिला के घर एंबुलेंस पहुंची.
कोरोना संक्रमित पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कर रहा था फोन
दरअसल पुतली घाट क्षेत्र के मुखर्जी नगर में रहने वाले सुनील कुशवाह की गर्भवती पत्नी कोरोना संक्रमित है, उसे ऑक्सीजन की जरूरत थी. उसके पति ने ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर ली, लेकिन अस्पताल में भर्ती करने के लिए उसका पति रात 11:00 बजे लगाता रहा, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. लेकिन मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया, जब एंबुलेंस उसके घर शनिवार सुबह अचानक पहुंच गई. जिसके बाद गुस्साए गर्भवती महिला के पति ने एंबुलेंस को 2 घंटे के लिए 'बंधक' बना लिया.
पुलिसकर्मियों की समझाइश के बाद मामला हुआ शांत
मामले में अटेंडर दीपक वर्मा का कहना है कि पीड़िता का पति एंबुलेंस के कांच तोड़ने और एंबुलेंस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान एंबुलेंस कर्मचारियों तत्काल पुलिस को सूचना दी. वही एंबुलेंस अटेंडर दीपक वर्मा का कहना है कि हम यहां मरीज को लेने आए थे. उन्होंने अपनी पत्नी को एंबुलेंस में बैठा भी दिया, लेकिन एंबुलेंस को रोक कर रखा है, क्योंकि इनकी ग्यारसपुर क्षेत्र में रहने वाले किसी डॉक्टर से बात हो गई थी. एंबुलेंस कर्मचारियों के मुताबिक सूचना के तुरंत बाद पुलिस पहुंची और युवक सुनील कुशवाह को समझाइश दी. जिसके बाद उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कोरोना चेन ब्रेक की करने की तैयारी में 'कोविड हेल्प सेंटर'
अटेंडर की हां-ना में हुआ परेशान
पीड़िता के पति सुनील कुशवाह का कहना है कि उनकी पत्नी गर्भवती हैं, एक दिन पहले से ही एंबुलेंस के लिए फोन लगा रहा था. अटेंडर बार-बार कह रहा था, आ रहा हूं. लेकिन वह नहीं आया. इसी बीच उसने ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी कर ली. जब एंबुलेंस नहीं पहुंची, तो उसने ग्यारसपुर के एक अस्पताल में किसी डॉक्टर से भी चर्चा कर ली थी, लेकिन एंबुलेंस दूसरे दिन आई, तब उसने एंबुलेंस के लिए 2 घंटे तक रोका.
जिद के आगे झुका स्वास्थ्य विभाग
वहीं पूरे मामले में सीएसपी विकास पांडे का कहना है कि सुनील कुशवाह 108 एंबुलेंस को बुलाने के लिए कॉल कर रहा था. लेकिन जब एंबुलेंस आई तो वह जिद पर अड़ गया. एंबुलेंस को विदिशा की जगह ग्यारसपुर ले जाया जाए, इस बात पर एंबुलेंस के कर्मचारियों ने उसे मना कर दिया. ऐसे में एंबुलेंस काफी देर तक वहीं खड़ी रही. फिर एंबुलेंस के ड्राइवर ने डायल हंड्रेड को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, और मामले को शांत कराया. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मिहिला को विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.