ETV Bharat / state

विदिशा के प्रधानमंत्री आवासों में मूलभूत सुविधाएं नहीं, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - विदिशा पीएम आवास

विदिशा में प्रधानमंत्री आवास में 84 परिवारों की समस्या अब तक बरकरार है. बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स बिजली की समस्या के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. परेशान लोगों ने कलेक्टर को इस बारे में ज्ञापन सौंपा है. PM Housing vidisha

PM housing project irregularities vidisha
विदिशा के प्रधानमंत्री आवासों में मूलभूत सुविधाएं नहीं
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 5:02 PM IST

विदिशा के प्रधानमंत्री आवासों में मूलभूत सुविधाएं नहीं

विदिशा। प्रधानमंत्री आवासों में जारी दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विदिशा में कई परिवार इन आवासों में मूलभूत समस्याओं से परेशान हैं. इन लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है. मूलभूत सुविधाओं के लिए पिछले कई सालों से ये लोग तरस रहे हैं. वहीं, विदिशा नगरपालिका सीएमओ का कहना है कि जल्द ही हम व्यवस्था कर देंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले ये लोग कई बार जिम्मेदार अफसरों से शिकायत कर चुके हैं.

परीक्षार्थी परेशान : एक ओर जहां बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी और अन्य कक्षाओं के परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो वहीं जतरापुरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए घरों में रह रहे 84 परिवार परेशान हैं. इसी समस्या को लेकर ये लोग परिवार के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. इन लोगों ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाने की मांग की है. वर्ष 2018 में इन परिवारों को मकान उपलब्ध कराए जाने थे, लेकिन 2 साल देरी से 2018 की वजह 2020 में उन्हें मकान दिए गए.

ALSO READ:

न सड़क और न बिजली : तब से लेकर अब तक उन्हें ना तो सड़क बिजली और ना ही पानी की व्यवस्था मुहैया हो सकी. परिवार के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट, नगर पालिका सहित अन्य जगहों पर गुहार लगाई. लेकिन उनकी समस्या अब तक हल नहीं हो सकी. फिर जनसुनवाई में पहुंचकर परिवार के सदस्यों ने उन समस्याओं को दूर करने की मांग की. इस मामले को लेकर विदिशा नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि हमें उम्मीद है कि शीघ्र ही कुछ अच्छी व्यवस्थाएं कर देंगे.

विदिशा के प्रधानमंत्री आवासों में मूलभूत सुविधाएं नहीं

विदिशा। प्रधानमंत्री आवासों में जारी दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विदिशा में कई परिवार इन आवासों में मूलभूत समस्याओं से परेशान हैं. इन लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है. मूलभूत सुविधाओं के लिए पिछले कई सालों से ये लोग तरस रहे हैं. वहीं, विदिशा नगरपालिका सीएमओ का कहना है कि जल्द ही हम व्यवस्था कर देंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले ये लोग कई बार जिम्मेदार अफसरों से शिकायत कर चुके हैं.

परीक्षार्थी परेशान : एक ओर जहां बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी और अन्य कक्षाओं के परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं तो वहीं जतरापुरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए घरों में रह रहे 84 परिवार परेशान हैं. इसी समस्या को लेकर ये लोग परिवार के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. इन लोगों ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाने की मांग की है. वर्ष 2018 में इन परिवारों को मकान उपलब्ध कराए जाने थे, लेकिन 2 साल देरी से 2018 की वजह 2020 में उन्हें मकान दिए गए.

ALSO READ:

न सड़क और न बिजली : तब से लेकर अब तक उन्हें ना तो सड़क बिजली और ना ही पानी की व्यवस्था मुहैया हो सकी. परिवार के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट, नगर पालिका सहित अन्य जगहों पर गुहार लगाई. लेकिन उनकी समस्या अब तक हल नहीं हो सकी. फिर जनसुनवाई में पहुंचकर परिवार के सदस्यों ने उन समस्याओं को दूर करने की मांग की. इस मामले को लेकर विदिशा नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि हमें उम्मीद है कि शीघ्र ही कुछ अच्छी व्यवस्थाएं कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.