ETV Bharat / state

प्रचंड गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग, मीलों दूर का सफर करने को मजबूर

भीषण गर्मी में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. पानी के लिए कहीं लोग मीलों दूर का सफर तय कर रहे हैं, तो कहीं दिन-रात लाइन में लगने के बाद लोगों को एक घूंट पानी नसीब हो पा रहा है.

प्रचंड गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 10:26 AM IST

विदिशा। जून की प्रचंड गर्मी में शहरों से लेकर गांव तक पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी के लिए कहीं लोग मीलों दूर का सफर तय कर रहे हैं, तो कहीं दिन-रात लाइन में लगकर लोगों को एक घूंट पानी नसीब हो रहा है. यही हाल विदिशा जिले के गुलाबगंज का भी है. यहां के रहवासी 45 डिग्री तापमान में हाथों में बर्तन लिए घंटों पानी के टैंकर का इंतजार कर रहे हैं.

प्रचंड गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग

भीषण गर्मी में यहां के रहवासी पीने के पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. विदिशा जिले में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. जलस्रोत सूख चुके हैं, ऐसे में विदिशा, ग्यारसपुर, नटेरन, त्योंदा, कुरवाई, लटेरी, आनंदपुर तहसीलों में लोग कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. प्रशासन इन सबसे आज भी बेखबर बना हुआ है. वहीं रहवासियों का कहना है कि गर्मी आते ही चार महीने पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

मध्य प्रदेश में पानी की समस्या को देखते हुए वर्तमान सरकार ने सभी तक पानी पहुंचाने का दावा किया है. हर ग्रामवासी को पानी मिलने का अधिकार है. इसके लिए कानून बनाने की कवायद जारी है. अब देखना होगा कि कानून कब तक बनता है और इसके बनने के बाद भी यह योजनाएं अमल में आ पाती हैं या महज पिछली सरकारों की नल जल योजना की तरह फाइलों में कहीं दफ्न हो जाती है.

विदिशा। जून की प्रचंड गर्मी में शहरों से लेकर गांव तक पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी के लिए कहीं लोग मीलों दूर का सफर तय कर रहे हैं, तो कहीं दिन-रात लाइन में लगकर लोगों को एक घूंट पानी नसीब हो रहा है. यही हाल विदिशा जिले के गुलाबगंज का भी है. यहां के रहवासी 45 डिग्री तापमान में हाथों में बर्तन लिए घंटों पानी के टैंकर का इंतजार कर रहे हैं.

प्रचंड गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग

भीषण गर्मी में यहां के रहवासी पीने के पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. विदिशा जिले में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. जलस्रोत सूख चुके हैं, ऐसे में विदिशा, ग्यारसपुर, नटेरन, त्योंदा, कुरवाई, लटेरी, आनंदपुर तहसीलों में लोग कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. प्रशासन इन सबसे आज भी बेखबर बना हुआ है. वहीं रहवासियों का कहना है कि गर्मी आते ही चार महीने पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

मध्य प्रदेश में पानी की समस्या को देखते हुए वर्तमान सरकार ने सभी तक पानी पहुंचाने का दावा किया है. हर ग्रामवासी को पानी मिलने का अधिकार है. इसके लिए कानून बनाने की कवायद जारी है. अब देखना होगा कि कानून कब तक बनता है और इसके बनने के बाद भी यह योजनाएं अमल में आ पाती हैं या महज पिछली सरकारों की नल जल योजना की तरह फाइलों में कहीं दफ्न हो जाती है.

Intro:विदिशा के गुलाबगंज इन दिनों पानी की कमी के चलते बून्द बून्द को मोहताज हो गया आलम यह है 45 डिग्री पारे में भी बच्चे, बड़े महिलाएं पानी के लिए टेंकर का इन्तेजार करना पड़ता है किसी को एक बर्तन मिल पाता है तो कोई को पानी के लिए अपनो से लड़ना झगड़ना होता है ।


Body:यूं तो मध्यप्रदेश में दशकों से मुख्य मंत्री नल जल योजना बनाई गई जिसमें दावा किया गया हर ग्राम बासी को इस योजना का लाभ मिलेगा पर यह योजना महज कागजो तक सिमट कर रह गई कहीं नल के पाइप में भ्र्ष्टाचार तो कहीं पानी की टंकी में गमन जेंसे खबरे खूब सुर्खियों में आई इन सबके बीच ग्रामीण को कोसो दूर से पानी लाने को मजबूर होना पड़ा
विदिशा तहसील के गुलाबगंज सबसे बड़ी आबादी की ग्राम पंचायत कहलाती है पर यहां गर्मियां लगते ही इस ग्राम के वाशिंदों को पानी को कमी से पूरे चार महीने संघर्ष करना होता है ग्राम पंचायत द्वारा नल जल योजना भी सार्थक साबित नही हो पाई
विदिशा जिले भर में जलस्तर की कमी देखी जा रही है विदिशा ग्यारशपुर , नटेरन ,त्योंदा ,कुरवाई ,लटेरी ,आनंदपुर तहसीलों में लोग कई किलोमीटर पानी लाने को मजबूर है प्रशासन इन सबसे आज भी बेखबर बना हुआ है ।


Conclusion:मध्य प्रदेश में पानी की समस्या को देखते हुए वर्तमान सरकार ने हालांकि दाबा किया है हर ग्राम बासी को पानी मिलने का अधिकार है इसके लिए कानून बनाने की कवायत जारी है पर देखना होगा कानून बनने के बाद भी यह योजनाएं अमल में आ पाती है या महज पिछली सरकारों की नल जल योजना की तरह फाइलों में कहीं दफन हो जाती हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.