विदिशा। अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे देशभर में धूमधाम से मनाया गया. विदिशा के मुक्तिधाम में भी अनूठा फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया गया. यहां सुबह से ही पर्यावरणप्रेमियों ने इकट्ठा होकर मानव जीवन को बचाने वाले वृक्षों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर उनसे दोस्ती पक्की कर ली है और उनकी रक्षा करने का संकल्प भी लिया है.
जिले में सामाजिक और पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था मुक्तिधाम सेवा समिति ने फ्रेंडशिप डे पर बड़ी संख्या में बेतवा नदी तट पर बने मुक्तिधाम में सैकड़ों की तादाद में वृक्षों को दोस्ती का सूत्र बांधा. साथ ही यहां पौधारोपण भी किया. कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग और स्थानीय निवासी मौजूद थे.
पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि हम सब फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं, लेकिन मुक्ति धाम सेवा समिति की ये अनूठी पहल अनुकरणनीय है. उन्होंने कहा कि यहां लोगों ने पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लिया है.