ETV Bharat / state

मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हुआ पटवारी संघ

विदिशा के शमशाबाद में पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ एकजुट हो गया है. इसी कड़ी में महिला पटवारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि रात के समय महिला पटवारियों को हलके की बजाए तहसील मुख्यालय में रोका जाए.

Patwari union has become vocal against the state government
राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हुआ पटवारी संघ
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 3:30 PM IST

विदिशा। पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हो गया है. जिले के शमशाबाद में पटवारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में जिले के तहसील अध्यक्ष ने पटवारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कोई शक्तिमान नहीं हैं, जो एक ही समय में पूरे क्षेत्र में उड़कर पहुंच जाएं.

राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हुआ पटवारी संघ

उन्होंने महिला पटवारियों के रात में रुकने को लेकर कहा कि अगर ड्यूटी के दौरान उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाए. प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेशभर के पटवारियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का अधिकार होना चाहिए. विदिशा के पटवारियों ने पटवारी संध के प्रदेशाध्यक्ष को समस्या गिनाते हुए कहा कि हलके की बजाए तहसील मुख्यालय में रोका जाए.

विदिशा। पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हो गया है. जिले के शमशाबाद में पटवारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में जिले के तहसील अध्यक्ष ने पटवारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कोई शक्तिमान नहीं हैं, जो एक ही समय में पूरे क्षेत्र में उड़कर पहुंच जाएं.

राज्य सरकार के खिलाफ मुखर हुआ पटवारी संघ

उन्होंने महिला पटवारियों के रात में रुकने को लेकर कहा कि अगर ड्यूटी के दौरान उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाए. प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेशभर के पटवारियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का अधिकार होना चाहिए. विदिशा के पटवारियों ने पटवारी संध के प्रदेशाध्यक्ष को समस्या गिनाते हुए कहा कि हलके की बजाए तहसील मुख्यालय में रोका जाए.

Intro:सम्मेलनBody:स्लग-सम्मेलन
लोकेशन-शमशाबाद
-जिले के पटवारियो ने अपने प्रदेश अध्यक्ष की गिनाई समस्याएं
-पटवारी मिलन समारोह का हुआ आयोजन
-पटवारी कोई शक्ति मान नही जो उड़ कर पहुँच जाये
-हल्के की बजाए तहसील हो मुख्यालय
एंकर-शमशाबाद के संजय सागर बांध पर पटवारियो का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें विदिशा जिले के तहसील अध्यक्षो मंच से कहा कि पटवारी कोई शक्ति मान नही जो एक ही समय मे पूरे छेत्र में उड़ कर पहुँच जाएं, बही महिला पटवारियो के हल्के पर रात रुकने की बात कही यदि कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाए.....बही प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र बघेल ने भी प्रदेश भर के पटवारियो की समस्याओं को सरकार के समछ रखने की बात कही इसके पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम पटवारियो के सम्मेलन की शुरुआत हुई
Baite -1 उपेंद्र बघेल (प्रदेश अध्यक्ष)Conclusion:पटवारी मिलन समारोह का हुआ आयोजन
-पटवारी कोई शक्ति मान नही जो उड़ कर पहुँच जाये
-हल्के की बजाए तहसील हो मुख्यालय
एंकर-शमशाबाद के संजय सागर बांध पर पटवारियो का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें विदिशा जिले के तहसील अध्यक्षो मंच से कहा कि पटवारी कोई शक्ति मान नही जो एक ही समय मे पूरे छेत्र में उड़ कर पहुँच जाएं, बही महिला पटवारियो के हल्के पर रात रुकने की बात कही यदि कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाए.....बही प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र बघेल ने भी प्रदेश भर के पटवारियो की समस्याओं को सरकार के समछ रखने की बात कही
Last Updated : Dec 2, 2019, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.