ETV Bharat / state

प्याज ने लगाई सेंचुरी, किसानों को सता रहा चोरी होने का डर - विदिशा न्यूज

प्याज की बढ़ती कीमतों ने जहां एक तरफ आम आदमी की थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को अब खेतों से प्याज चोरी होने का डर सता रहा है.

Onion prices rise in vidisha
प्याज के दाम चढे़ आशमान
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 10:24 PM IST

विदिशा। प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को अब खेतों से प्याज के चोरी होने का डर सता रहा है. प्याक के किसान रात- रातभर जगकर प्याज की रखवाली कर रहे हैं. इससे पहले मंदसौर में चोरों ने एक किसान के खेत से 6 क्विंटल प्याज पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस वारदात के बाद प्याज के किसान अपने- अपने खेतों की रखवाली करने में जुट गए हैं.

प्याज के दाम चढे़ आशमान


जिले में इन दिनों प्याज की कीमत 100 रुपये पहुंच तक गई है, वहीं कई मंडियों में तो यह 100 को भी पार कर चुका है, इस महंगाई के चलते लोगों ने प्याज खाना भी कम कर दिया है. बाजार तो जाते हैं प्याज खरीदने का इरादा बना कर, लेकिन भाव सुनकर ही लोगों के आंसू निकल रहे हैं. प्याज का थोक व्यापार करने वाले व्यापारी भी इन दिनों बोरी और किलो के भाव में प्याज बेंच रहे हैं.

विदिशा। प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को अब खेतों से प्याज के चोरी होने का डर सता रहा है. प्याक के किसान रात- रातभर जगकर प्याज की रखवाली कर रहे हैं. इससे पहले मंदसौर में चोरों ने एक किसान के खेत से 6 क्विंटल प्याज पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस वारदात के बाद प्याज के किसान अपने- अपने खेतों की रखवाली करने में जुट गए हैं.

प्याज के दाम चढे़ आशमान


जिले में इन दिनों प्याज की कीमत 100 रुपये पहुंच तक गई है, वहीं कई मंडियों में तो यह 100 को भी पार कर चुका है, इस महंगाई के चलते लोगों ने प्याज खाना भी कम कर दिया है. बाजार तो जाते हैं प्याज खरीदने का इरादा बना कर, लेकिन भाव सुनकर ही लोगों के आंसू निकल रहे हैं. प्याज का थोक व्यापार करने वाले व्यापारी भी इन दिनों बोरी और किलो के भाव में प्याज बेंच रहे हैं.

Intro:-प्याज के खेतों में हो रही है पहरेदारी
-चोरी के डर से कर रहे हैं किसान चौकीदारी
-भोजन की थाली से नदारद हुई प्याज
-प्याज का भाव पंहुचा 100 रुपये किलो

एंकर-कीमती चीजों की पहरेदारी तो लोग करते हैं लेकिन अब प्याज इतनी कीमती हो चुकी है कि चोरी के डर से अब प्याज के खेत की पहरेदारी करना पङ रही है...जंहा आम आदमी की भोजन की थाली से प्याज नदारद हो गयी है तो होटल रेस्तराँ संचालक भी मंहगी प्याज के चलते ग्राहकों को प्याज नहीं परोस पा रहे हैं ग्राहकों ओर दुकानदारों में विवाद के हालात बन रहे हैं...


Body:-किसी बालीबुड की फिल्म में गाना था जब जब प्यार पर पहरा हुआ प्यार और भी गहरा हुआ है लेकिन यंहा ऐसा भी गा सकते हैं जब जब प्याज मंहगा हुआ प्याज पर पहरा और भी गहरा हुआ है....जी हाँ यही हालात बन चुके हैं प्याज की कीमत अब सौ रुपये किलो तक पंहुच चुकी है....प्याज की खेती करने वाले किसान अब चोरी के डर से हाथ में डंडा लेकर खेत की पहरेदारी कर रहे हैं....
बाइट-किसान
नीली शर्ट किसान

Conclusion:-प्याज के मंहगी होने से होटल संचालकों ने प्याज को थाली से नदारद कर दी ..ग्राहकों और दुकानदारों के बीच प्याज को लेकर विवाद की स्थिति आये दिन बन रही है होटल संचालक बताते है हमारी भी मजबूरी है प्याज इतनी महंगी है उसे सलाद में कैंसे दे दें
बाईट होटल संचालक
छोटी चेक शर्ट होटल संचालक

तो वंही सब्जी मंडी में भी व्यापारी परेशान हैं ग्राहक प्याज के दाम सुनकर ही खरीदने से मना कर देते हैं...वंही ग्राहक भी दाम सुनकर प्याज लेने में दिलचस्पी ही नहीं दिखा रहे हैं...
बाइट-व्यापारी
जीन्स शर्ट व्यापारी

बाइट-ग्राहक
स्वाटर में ग्राहक

...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.