विदिशा। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, 37 दिन बाद विदिशा में एक नया कोरोना मरीज मिला है, जिसके बाद मरीज के गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही 3 किमी तक पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके चलते लोगों के घर के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है और इलाके में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.
पथरिया क्षेत्र के कजरिया में एक 30 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, जोकि अपने पति और तीन बच्चों के साथ 9 मई को इंदौर से आई थी. जिसके बाद महिला के संपर्क में आए 11 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. जिसमें पति और बच्चों के साथ सास-ससुर, देवर और गांव के 4 लोग शामिल हैं. सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
सभी कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और जिले के सभी कंटेन्मेंट एरिया खत्म कर दिए गए थे, उनमें भी सामान्य जीवन शुरू हो चुका था. तीन दिन पहले ही नगर पालिका ने विदिशा के कुछ क्षेत्रों से बैरीकेड्स हटाए थे, लेकिन अब सिरोंज के कजरी मड़वासा में नया पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन की चिंता फिर बढ़ गई है.