विदिशा। लटेरी के जंगल में सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. कभी घने जंगल के रूप में पहचान रखने वाला लटेरी अवैध कटाई और अतिक्रमण के चलते आज अपनी स्थिति पर आंसू बहा रहा है. लटेरी के उत्तर वन विभाग के अंतर्गत आने वाले आडापानी बीट में 100 से अधिक बीघा जमीन पर कब्जा हो चुका है.
हैरान करने वाली बात ये है कि अतिक्रमण की वन विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं है. जानकारी के अनुसार वनविभाग के बड़े अधिकारी भी अतिक्रमण को हटाने का प्रयास तक नहीं कर रहे हैं या यूं कहें कि विभाग की मिलीभगत से ही अतिक्रमण किया जा रहा है. इस संबंध में जब लटेरी के रेंजर बीएलसमर को भनक लगी तो उन्होंने अतिक्रण पर की गयी मामूली सी कार्रवाई बताकर पल्ला झाड़ लिया.