ETV Bharat / state

लटेरी के जंगल में धड़ल्ले से हो रहा अतिक्रमण, सवालों के घेरे में वन विभाग की कार्रवाई

हरे-भरे और घने वन क्षेत्र से पहचान रखने वाला लटेरी का जंगल अवैध कटाई और अवैध अतिक्रमण के कारण उजड़ रहा है. लटेरी के उत्तर वन विभाग के अंतर्गत आने वाले आडापानी बीट में 100 से अधिक बीघा जमीन पर कब्जा हो चुका है.

फोटो
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 2:02 PM IST

विदिशा। लटेरी के जंगल में सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. कभी घने जंगल के रूप में पहचान रखने वाला लटेरी अवैध कटाई और अतिक्रमण के चलते आज अपनी स्थिति पर आंसू बहा रहा है. लटेरी के उत्तर वन विभाग के अंतर्गत आने वाले आडापानी बीट में 100 से अधिक बीघा जमीन पर कब्जा हो चुका है.

लटेरी के जंगल में धड़ल्ले से हो रहा अतिक्रमण

हैरान करने वाली बात ये है कि अतिक्रमण की वन विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं है. जानकारी के अनुसार वनविभाग के बड़े अधिकारी भी अतिक्रमण को हटाने का प्रयास तक नहीं कर रहे हैं या यूं कहें कि विभाग की मिलीभगत से ही अतिक्रमण किया जा रहा है. इस संबंध में जब लटेरी के रेंजर बीएलसमर को भनक लगी तो उन्होंने अतिक्रण पर की गयी मामूली सी कार्रवाई बताकर पल्ला झाड़ लिया.

विदिशा। लटेरी के जंगल में सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. कभी घने जंगल के रूप में पहचान रखने वाला लटेरी अवैध कटाई और अतिक्रमण के चलते आज अपनी स्थिति पर आंसू बहा रहा है. लटेरी के उत्तर वन विभाग के अंतर्गत आने वाले आडापानी बीट में 100 से अधिक बीघा जमीन पर कब्जा हो चुका है.

लटेरी के जंगल में धड़ल्ले से हो रहा अतिक्रमण

हैरान करने वाली बात ये है कि अतिक्रमण की वन विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं है. जानकारी के अनुसार वनविभाग के बड़े अधिकारी भी अतिक्रमण को हटाने का प्रयास तक नहीं कर रहे हैं या यूं कहें कि विभाग की मिलीभगत से ही अतिक्रमण किया जा रहा है. इस संबंध में जब लटेरी के रेंजर बीएलसमर को भनक लगी तो उन्होंने अतिक्रण पर की गयी मामूली सी कार्रवाई बताकर पल्ला झाड़ लिया.

Intro:अतिक्रमण की चपेट में उत्तर रेंज, भारी मात्रा में किया जा रहा है वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण।Body: MP Jila Vidisha Vidhan Sabha lateri

अतिक्रमण की चपेट में उत्तर रेंज, भारी मात्रा में किया जा रहा है वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण।

एंकर विदिशा की लटेरी मे कभी हरे भरे और घने वन क्षेत्र के लिए जाने जाने वाला लटेरी का जंगल आज अवैध कटाई और अवैध अतिक्रमण के कारण अपनी स्थिति पर आंसू बहा रहा है और वनों की रक्षा करने वाले रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं मामला लटेरी के उत्तर वन विभाग के अंतर्गत आने वाले आडापानी बीट का है जहां बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया जा रहा है लगभग 100 से डेढ़ सौ बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया लेकिन विभाग को इस मामले की भनक तक नहीं लगी या फिर जानबूझकर ध्यान नहीं दिया गया वनरक्षक से लेकर रेंजर तक इन अतिक्रमण को हटाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं या यूं कहें कि विभाग की मिलीभगत से ही यह अतिक्रमण किए जा रहे हैं
जब इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तब लटेरी रेंजर बीएल समर को इस बात की भनक लगी और आनन-फानन में मामूली सी कार्रवाई कर अपने कर्तव्य की पूर्ति कर दी।
बाईट रेंजर बीएस समरConclusion:विदिशा की लटेरी मे कभी हरे भरे और घने वन क्षेत्र के लिए जाने जाने वाला लटेरी का जंगल आज अवैध कटाई और अवैध अतिक्रमण के कारण अपनी स्थिति पर आंसू बहा रहा है और वनों की रक्षा करने वाले रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं मामला लटेरी के उत्तर वन विभाग के अंतर्गत आने वाले आडापानी बीट का है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.