विदिशा। लॉकडाउन के कारण देश भर के रेलवे स्टेशनों की तरह भोपाल-दिल्ली रेलखंड के बीच पड़ने वाले रेलवे स्टेशन का ये हाल हो गया है कि यहां से अब कोई रेलगाड़ी नहीं गुजरती.
एक समय हजारों यात्रियों का जमावड़ा यहां हर वक्त लगा रहता था. वो विदिशा रेलवे स्टेशन सूना पड़ा है. स्टेशन के बाहर टिकट विंडो बंद है. जहां चिड़ियों ने अपना घोसला बनाना शुरू कर दिया है.