ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी, इलाज के लिए घंटों इंतजार कर रहीं गर्भवति महिलाएं - सिरोंज अस्पताल

सिरोंज के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही चरम पर है. यहां पदस्थ्य डॉक्टर मनमर्जी से अस्पताल आते हैं. ऐसे में इलाज कराने पहुंच रहीं महिलाओं को घंटों उनका इंतजार करना पड़ रहा है.

Pregnant women have to spend hours on the floor waiting for the doctor
फर्श पर बैठ कर गर्भवती महिलाओं को घंटो करना पड़ रहा डॉक्टर का इंतजार
author img

By

Published : May 21, 2020, 4:41 PM IST

विदिशा। जहां एक ओर कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी ओर मौसम में परिवर्तन के कारण अब आम बिमारियों से लोग परेशान हैं. मौसम में बदलाव के बाद वायरल इन्फेक्शन फैल रहा है, जिसके चलते हर घर में लोगों को खांसी, सर्दी और जुकाम हो रहा है. लिहाजा डॉक्टरों के यहां लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं.

ऐसे में गर्भवती महिलाओं को भी अपने डेली चेकअप के लिए अस्पताल जाना पड़ता है, जहां उन्हें लंबी लाइन में लगकर पर्चा बनवाना पड़ रहा है और डॉक्टर के अस्पताल में मौजूद न होने के कारण गर्मी में फर्श पर बैठ कर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन डॉक्टर साहिबा अपनी ड्यूटी के दौरान निजी काम से दो- दो घंटे नदारद रहती हैं. जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस दौरान अस्पताल में मौजूद कई महिलाएं ना तो मास्क लगा रही हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में इन महिलाओं पर कोरोना संक्रमण का खतरा भी मंडरा है. वहीं चैकअप करवाने आई महिलाओं ने बताया कि डॉक्टर साहिबा 10 मिनट के लिए अस्पताल आई थीं, फिर वो अपने काम के लिए चली गईं और दो घंटे तक उनका इंतजार करना पड़ा, उन्होंने बताया कि इस गर्मी में उन्हें काफी देर तक डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है.

विदिशा। जहां एक ओर कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी ओर मौसम में परिवर्तन के कारण अब आम बिमारियों से लोग परेशान हैं. मौसम में बदलाव के बाद वायरल इन्फेक्शन फैल रहा है, जिसके चलते हर घर में लोगों को खांसी, सर्दी और जुकाम हो रहा है. लिहाजा डॉक्टरों के यहां लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं.

ऐसे में गर्भवती महिलाओं को भी अपने डेली चेकअप के लिए अस्पताल जाना पड़ता है, जहां उन्हें लंबी लाइन में लगकर पर्चा बनवाना पड़ रहा है और डॉक्टर के अस्पताल में मौजूद न होने के कारण गर्मी में फर्श पर बैठ कर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन डॉक्टर साहिबा अपनी ड्यूटी के दौरान निजी काम से दो- दो घंटे नदारद रहती हैं. जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस दौरान अस्पताल में मौजूद कई महिलाएं ना तो मास्क लगा रही हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में इन महिलाओं पर कोरोना संक्रमण का खतरा भी मंडरा है. वहीं चैकअप करवाने आई महिलाओं ने बताया कि डॉक्टर साहिबा 10 मिनट के लिए अस्पताल आई थीं, फिर वो अपने काम के लिए चली गईं और दो घंटे तक उनका इंतजार करना पड़ा, उन्होंने बताया कि इस गर्मी में उन्हें काफी देर तक डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.