विदिशा। जहां एक ओर कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी ओर मौसम में परिवर्तन के कारण अब आम बिमारियों से लोग परेशान हैं. मौसम में बदलाव के बाद वायरल इन्फेक्शन फैल रहा है, जिसके चलते हर घर में लोगों को खांसी, सर्दी और जुकाम हो रहा है. लिहाजा डॉक्टरों के यहां लंबी-लंबी लाइन लग रही हैं.
ऐसे में गर्भवती महिलाओं को भी अपने डेली चेकअप के लिए अस्पताल जाना पड़ता है, जहां उन्हें लंबी लाइन में लगकर पर्चा बनवाना पड़ रहा है और डॉक्टर के अस्पताल में मौजूद न होने के कारण गर्मी में फर्श पर बैठ कर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन डॉक्टर साहिबा अपनी ड्यूटी के दौरान निजी काम से दो- दो घंटे नदारद रहती हैं. जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस दौरान अस्पताल में मौजूद कई महिलाएं ना तो मास्क लगा रही हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में इन महिलाओं पर कोरोना संक्रमण का खतरा भी मंडरा है. वहीं चैकअप करवाने आई महिलाओं ने बताया कि डॉक्टर साहिबा 10 मिनट के लिए अस्पताल आई थीं, फिर वो अपने काम के लिए चली गईं और दो घंटे तक उनका इंतजार करना पड़ा, उन्होंने बताया कि इस गर्मी में उन्हें काफी देर तक डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है.