विदिशा। जिले के शमशाबाद में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने प्रदेश में पत्रकारों पर दर्ज हो रहे झूठे मुकदमों के खिलाफ एसपी को एक ज्ञापन सौंपा हैं. ये ज्ञापन यूनियन के लोगों नें शमशाबाद थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के नाम दिया है.
मुकदमा दर्ज करने से पहले जांच की मांग
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने ज्ञापन में मांग कि है कि पत्रकारों पर जो झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी के खिलाफ कोई शिकायत होती है तो पहले जांच की जाए और उसके बाद ही मामला दर्ज किया जाए.
पत्रकारों पर दर्ज हो रहे हमलों को लेकर भी उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गई. वहीं जिला स्तर पर समिति गठित करने की मांग की गई, जिसमें पुलिस अधिक्षक, जनसंपर्क अधिकारी और पत्रकार भी शामिल हों.