ETV Bharat / state

MP Vidisha: विधायकों के साथ कलेक्टर उतरे मैदान में, तबाह हुई फसलों का जायजा लिया - ओलावृष्टि से विदिशा जिले में फसलों को भारी नुकसान

हाल ही में हुई ओलावृष्टि से विदिशा जिले में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. नुकसान का जायजा लेने के लिए विधायकों के साथ कलेक्टर भी खेतों में उतरे. कलेक्टर ने किसानों से कहा है कि वे परेशान न हों. जल्द ही सर्वे कराने के बाद मुआवजा वितरण किया जाएगा.

MP Vidisha collector with MLAs went field
विधायकों के साथ कलेक्टर उतरे मैदान में फसलों का जायजा लिया
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 6:41 PM IST

विधायकों के साथ कलेक्टर उतरे मैदान में फसलों का जायजा लिया

विदिशा। जिले की तहसीलों में हुई अति वर्षा व ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का स्थानीय विधायकों व पूर्व मंत्री के साथ कलेक्टर ने संयुक्त रूप से खेतों में पहुंच कर जायजा लिया. तेज बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. कुछ क्षेत्रों में खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं हैं. कई क्षेत्रों में फसलों को आंशिक नुकसान हुआ है. खेतों में नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को ढांढ़स बंधाते हुए सर्वे के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को शमशाबाद विधायक राजश्री रुद्रप्रताप सिंह ने भी किसानों के खेतों पर जाकर फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया. इस दौरान राजश्री ने किसानों से बातचीत कर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

विधायक राजश्री बोली- किसान चिंता न करें : विधायक राजश्री रुद्रप्रताप सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों को चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है. मध्यप्रदेश में किसान पुत्र शिवराज सिंह चौहान की सरकार है. उनके रहते किसानों का कभी अहित नहीं हो सकता. वह किसानों की मेहनत को अच्छे से समझते हैं. शमशाबाद के किसान भाइयों को मैं कहना चाहती हूं कि वह निराश और परेशान न हों. उनकी सहायता के लिए मैं हर कदम पर साथ खड़ी हूं. किसी भी मुसीबत में किसानों को अकेला नहीं छोड़ूंगी. हम जल्द ही शमशाबाद में फसलों का सर्वे कराकर किसानों को हरसंभव मदद पहुंचाएंगे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

किसानों को भरोसा दिलाया : कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने प्रभावित कृषकों से संवाद कर उन सबको आश्वस्त कराया है कि अति शीघ्र सर्वे कार्य पूरा कर राहत राशि के प्रकरण पंजीबद्ध किए जाएंगे. सर्वे दल गठन होने के बाद उनके द्वारा सर्वे कार्य खेतों में पहुंचकर किया जा रहा है. कलेक्टर ने कहा कि सर्वे दल को नुकसान की समुचित जानकारी दें ताकि प्रभावित कृषक व अन्य राहत राशि प्राप्ति से वंचित ना हो सकें. कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे एवं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा सिरोंज तहसील के विभिन्न ग्रामों में ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों की क्षति का संयुक्त रूप से जायजा लिया गया है. वहीं शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह, पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव तथा सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी ने संयुक्त रूप से सांगुल ग्राम में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लिया.

विधायकों के साथ कलेक्टर उतरे मैदान में फसलों का जायजा लिया

विदिशा। जिले की तहसीलों में हुई अति वर्षा व ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का स्थानीय विधायकों व पूर्व मंत्री के साथ कलेक्टर ने संयुक्त रूप से खेतों में पहुंच कर जायजा लिया. तेज बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. कुछ क्षेत्रों में खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं हैं. कई क्षेत्रों में फसलों को आंशिक नुकसान हुआ है. खेतों में नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को ढांढ़स बंधाते हुए सर्वे के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को शमशाबाद विधायक राजश्री रुद्रप्रताप सिंह ने भी किसानों के खेतों पर जाकर फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया. इस दौरान राजश्री ने किसानों से बातचीत कर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

विधायक राजश्री बोली- किसान चिंता न करें : विधायक राजश्री रुद्रप्रताप सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों को चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है. मध्यप्रदेश में किसान पुत्र शिवराज सिंह चौहान की सरकार है. उनके रहते किसानों का कभी अहित नहीं हो सकता. वह किसानों की मेहनत को अच्छे से समझते हैं. शमशाबाद के किसान भाइयों को मैं कहना चाहती हूं कि वह निराश और परेशान न हों. उनकी सहायता के लिए मैं हर कदम पर साथ खड़ी हूं. किसी भी मुसीबत में किसानों को अकेला नहीं छोड़ूंगी. हम जल्द ही शमशाबाद में फसलों का सर्वे कराकर किसानों को हरसंभव मदद पहुंचाएंगे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

किसानों को भरोसा दिलाया : कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने प्रभावित कृषकों से संवाद कर उन सबको आश्वस्त कराया है कि अति शीघ्र सर्वे कार्य पूरा कर राहत राशि के प्रकरण पंजीबद्ध किए जाएंगे. सर्वे दल गठन होने के बाद उनके द्वारा सर्वे कार्य खेतों में पहुंचकर किया जा रहा है. कलेक्टर ने कहा कि सर्वे दल को नुकसान की समुचित जानकारी दें ताकि प्रभावित कृषक व अन्य राहत राशि प्राप्ति से वंचित ना हो सकें. कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे एवं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा सिरोंज तहसील के विभिन्न ग्रामों में ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों की क्षति का संयुक्त रूप से जायजा लिया गया है. वहीं शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह, पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव तथा सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी ने संयुक्त रूप से सांगुल ग्राम में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.