ETV Bharat / state

विधायक शशांक भार्गव ने उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने पठारी हवेली ग्राम के सायलो प्लांट पर उपार्जन व्यवस्था की जानकारी ली. जहां किसानों ने पेयजल को अहम समस्या बताया है, विधायक ने तुरंत ही अधिकारियों को हैण्डपम्प लगाने के आदेश दिए है.

MLA took information about agricultural procurement system at the silo plant
विधायक ने ली सायलो प्लांट पर कृषि उपार्जन व्यवस्था की जानकारी
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 12:36 PM IST

विदिशा। स्थानीय विधायक शशांक भार्गव ने पठारी हवेली ग्राम के सायलो प्लांट पर कृषि उपार्जन व्यवस्था की जानकारी ली. विधायक ने कृषकों से उनकी दिक्कतों के बारे में भी चर्चा की. जिसमें किसानों ने विधायक को बताया कि, सबसे अहम समस्या पेयजल की है, सायलो पर दूर-दूर तक पानी का इंतेजाम नहीं है. विधायक ने पेयजल की समस्या को देखते हुए तुरंत अधिकारियों को हैण्डपम्प लगाने के आदेश दिए.

लगभग सभी सोसायटी में अनाज तुलाई का काम जारी है, लेकिन अधिकतर ग्राम के किसान इस बार असंतुष्ट नजर आ रहे है. जिले की तहसील में तो कुछ किसानों को उनके ग्राम की सोसाइटी से छोड़ कोसो दूर की सोसाइटी दी गई है. जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

विदिशा के सायलो केंद्र पर समर्थन मूल्य खरीदी शुरु हो गई है. किसानों की सबसे बड़ी समस्या आने वाले मैसेज में भी हो रही है, 20-20 किसानों तक ही मैसेज भेजा जा रहा है, लेकिन जो किसान पहुंच गए हैं, वो दो से तीन दिन बीत जाने के बाद भी यूं ही खड़े हैं. जिससे सायलो पर भीड़ बढ़ जाने से सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से खत्म हो रहा है.

विदिशा। स्थानीय विधायक शशांक भार्गव ने पठारी हवेली ग्राम के सायलो प्लांट पर कृषि उपार्जन व्यवस्था की जानकारी ली. विधायक ने कृषकों से उनकी दिक्कतों के बारे में भी चर्चा की. जिसमें किसानों ने विधायक को बताया कि, सबसे अहम समस्या पेयजल की है, सायलो पर दूर-दूर तक पानी का इंतेजाम नहीं है. विधायक ने पेयजल की समस्या को देखते हुए तुरंत अधिकारियों को हैण्डपम्प लगाने के आदेश दिए.

लगभग सभी सोसायटी में अनाज तुलाई का काम जारी है, लेकिन अधिकतर ग्राम के किसान इस बार असंतुष्ट नजर आ रहे है. जिले की तहसील में तो कुछ किसानों को उनके ग्राम की सोसाइटी से छोड़ कोसो दूर की सोसाइटी दी गई है. जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

विदिशा के सायलो केंद्र पर समर्थन मूल्य खरीदी शुरु हो गई है. किसानों की सबसे बड़ी समस्या आने वाले मैसेज में भी हो रही है, 20-20 किसानों तक ही मैसेज भेजा जा रहा है, लेकिन जो किसान पहुंच गए हैं, वो दो से तीन दिन बीत जाने के बाद भी यूं ही खड़े हैं. जिससे सायलो पर भीड़ बढ़ जाने से सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से खत्म हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.