ETV Bharat / state

विदिशा पहुंचे मंत्री प्रभुराम चौधरी, कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा - कोविड केयर सेंटर

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी विदिशा पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

minister-prabhuram-chaudhary-inspected-covid-care-center
मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कोविड केयर सेंटर का निरिक्षण किया
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 11:51 AM IST

विदिशा। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी दमोह से सागर होते हुए विदिशा पहुंचे. यहां उन्होंने बढ़ती कोरोना महामारी और मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारी और भाजपा नेता शामिल रहे.


156 कोरोना पॉजिटिव मिले
जिले भर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे है. मंगलवार को कुल 156 कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं चार कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं सोमवार को सात लोगों की मौत हुई थी.

पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि हम लॉकडाउन के फेवर में नहीं हैं. सरकार ने कोरोना को लेकर अनेक अभियान चलाए हैं. लोगों को सहूलियत मिले. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि इस महामारी की लड़ाई में सब मिलकर अपना सहयोग करें. इस महामारी से हमें जीतना है. साथ में जनता को भी सोचना चाहिए. वहीं डॉक्टरों को लेकर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जनता जिस महामारी से जूझ रही है, उसमें सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ का सकारात्मक सहयोग मिले.

मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कोविड केयर सेंटर का निरिक्षण किया
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉल पर बातचीत की. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कहा कि आपके संपर्क में आए लोगों को भी आप टेस्ट करवाने को कह दें.

विदिशा। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी दमोह से सागर होते हुए विदिशा पहुंचे. यहां उन्होंने बढ़ती कोरोना महामारी और मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारी और भाजपा नेता शामिल रहे.


156 कोरोना पॉजिटिव मिले
जिले भर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे है. मंगलवार को कुल 156 कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं चार कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं सोमवार को सात लोगों की मौत हुई थी.

पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि हम लॉकडाउन के फेवर में नहीं हैं. सरकार ने कोरोना को लेकर अनेक अभियान चलाए हैं. लोगों को सहूलियत मिले. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि इस महामारी की लड़ाई में सब मिलकर अपना सहयोग करें. इस महामारी से हमें जीतना है. साथ में जनता को भी सोचना चाहिए. वहीं डॉक्टरों को लेकर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जनता जिस महामारी से जूझ रही है, उसमें सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ का सकारात्मक सहयोग मिले.

मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कोविड केयर सेंटर का निरिक्षण किया
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉल पर बातचीत की. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कहा कि आपके संपर्क में आए लोगों को भी आप टेस्ट करवाने को कह दें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.