विदिशा। प्रदेश में नई सरकार आने के बाद भी खनन माफियाओं में कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है, कुरवाई पठारी सिरोंज गंजबासौदा में बड़े पैमाने पर अवैध खनन धड़ल्ल से किया जा रहा है. कहीं नदियों से रेत निकाली जा रही है, तो कहीं पत्थर का अवैध कारोबार चल रहा है. लगातार खबरें मिलने के बाद विदिशा खनिज विभाग ने अवैध खदान पर छापा मारा, जहां लाखों के अवैध पत्थर नष्ट कर जेसीबी मशीन जब्त की.
अवैध खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, फिर भी जारी है खनन माफिया का खेल - विदिशा
अवैध खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खदान पर छापा मार कर लाखों का अवैध पत्थर नष्ट कर पोकलैंड मशीन और जेसीबी जब्त की. इस कार्रवाई के बाद भी, जिले भर में अवैध उत्खनन जोरों पर है
अवैध खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई
विदिशा। प्रदेश में नई सरकार आने के बाद भी खनन माफियाओं में कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है, कुरवाई पठारी सिरोंज गंजबासौदा में बड़े पैमाने पर अवैध खनन धड़ल्ल से किया जा रहा है. कहीं नदियों से रेत निकाली जा रही है, तो कहीं पत्थर का अवैध कारोबार चल रहा है. लगातार खबरें मिलने के बाद विदिशा खनिज विभाग ने अवैध खदान पर छापा मारा, जहां लाखों के अवैध पत्थर नष्ट कर जेसीबी मशीन जब्त की.
Intro: मध्य प्रदेश सरकार भले ही अवैध उत्खनन रोक लगाने के लाख दावे करें पर जमीनी स्तर पर अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है विदिशा जिले भर में में अवैध उत्खनन जारी है विदिशा तहसील कुरवाई पठारी सिरोंज गंजबासौदा बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहा है कहीं नदियों से रेत निकाली जा रही है तो कहीं पत्थर का अवैध कारोबार चल रहा है लगातार खबरें मिलने के बाद विदिशा खनिज विभाग ने अचानक पठारी की अवैध खदान पर छापा मारा लाखों का अवैध पत्थर नष्ट कर पोकलैंड मशीन जेसीबी जप्त की ।Body:विदिशा तहसील सिरोंज में तो खुलेआम अवैध उत्खनन चल रहा है यह उत्खनन रात के अंधेरे में किया जाता है सिरोंज गुना आरोन मार्ग पर स्थित नवीन कृषि उपज मंडी समिति के लिए प्रस्तावित भूमि खसरा क्रमांक 27 रखवा लगभग 103 बीघा पर एवं सिद्ध महाराज के आश्रम पर कोपरा एवं मुरम का अवैध उत्खनन चल रहा है क्षेत्रीय अधिकारी गण एवं जिला प्रशासन की जानकारी में यहां हो रहे अवैध उत्खनन की जानकारी है इसके बावजूद भी अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है आरोन मार्ग पर जैन मंदिर के ऊपर बरसों से अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा हैConclusion:जब इस मामले में विदिशा खाने से अधिकारी एम रावत से पूछा गया तो उन्होंने विभागीय स्टॉप की कमी का हवाला देते हुए कहा विभाग में स्टाफ की कमी है इस वजह से सभी जगह पर अवैध उत्खनन की कार्रवाई करने में नाकाम है जहां से भी खबर मिलती है वहां कार्यवाही करवाई जाती है