विदिशा। खुले में रखा ट्रांसफार्मर कभी भी हादसे का सबब बन सकता है, ट्रांसफार्मर के नग्न तार चौराहों में मेनरोड पर लगे हुए है. इन नग्न तारों से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
खुले ट्रांसफार्मर एक जगह नहीं बल्कि शहर भर के चौक-चौराहों पर लगे हुए हैं. जहां से लगातार आवागमन जारी है. छोटे- छोटे बच्चे इन्हीं ट्रांसफार्मर के पास से होकर गुजरते हैं.
विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही कभी भी किसी भी बड़ी अनहोनी को दावत दे सकती है, हालांकि इस पूरे मामले में प्रबंधक गढ़पाले खुले ट्रांसफार्मर बंद करने की मुहिम जिले भर में चला रहे हैं.