ETV Bharat / state

लक्ष्मीकांत शर्मा का राजनीतिक सफर: RSS के कार्यकर्ता से लेकर कैबिनेट मंत्री तक का अनूठा सफर

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 12:40 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 7:48 AM IST

बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत शर्मा साल 1993 में संपन्न दसवीं विधानसभा के निर्वाचन में पहली बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए.

Former Minister Laxmikant Sharma
पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा

विदिशा। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन सोमवार देर निधन हो गया. उन्होंने चिरायु अस्पताल में अंतिम सांस ली. लक्ष्मीकांत शर्मा का कोरोना के चलते निधन हुआ है.

Former Minister Laxmikant Sharma
पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा

लक्ष्मीकांत शर्मा का राजनीतिक सफर

लक्ष्मीकांत शर्मा बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गये थे. इसके बाद में सरस्वती शिशु मंदिर, सिंरोज में आचार्य और तहसील सिंरोज के संघ कार्यवाहक भी रहे. विश्व हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री भी रहे. परिषद पर प्रतिबंध लगने के बाद, हिन्दू चेतना मंच के जिला संयोजक रहे.

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन, चिरायु अस्पताल में ली अंतिम सांस

साल 1993 में संपन्न दसवीं विधानसभा के निर्वाचन में लक्ष्मीकांत शर्मा पहली बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए. दसवीं विधानसभा के दौरान आपको आश्वासन, सार्वजनिक उपक्रम और पुस्तकालय समिति का सदस्य भी मनोनीत किया गया. एक मुखर, सक्रिय और जागरूक विधायक की भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें वर्ष 1996 में मध्यप्रदेश विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

साल 1998 में संपन्न 11वीं विधानसभा के चुनाव में लक्ष्मीकांत शर्मा दूसरी बार सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए. ग्यारहवीं विधानसभा में सजग और कत्तव्यनिष्ठ जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई बल्कि अपने निर्वाचन क्षेत्र और प्रदेश की जनसमस्याओं के निराकरण की दिशा में भी पहल की.

साल 2003 में सम्पन्न बारहवीं विधानसभा के चुनाव में तीसरी बार दोबारा सिरोंज से विधायक चुना गया. 28 जून 2004 को उमा भारती मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शामिल कर जनसम्पर्क, खनिज साधन और जनशिकायत निवारण विभाग का उत्तरदायित्व सौंपा गया.

27 अगस्त 2004 को बाबूलाल गौर के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ दिलाई गई. खनिज साधन, जनशिकायत निवारण, संस्कृति, धार्मिक न्यास, धर्मस्व, पुनर्वास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का दायित्व सौंपा गया था. 4 दिसम्बर, 2005 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मंत्रिमण्डल में राज्यमंत्री के रूप में सम्मिलित किया गया.

25 अगस्त 2007 को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलायी गई. 2008 में सम्पन्न विधानसभा निर्वाचन में पुन: निर्चाचित हुए. 20 दिसंबर 2008 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल किया गया.

विदिशा। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन सोमवार देर निधन हो गया. उन्होंने चिरायु अस्पताल में अंतिम सांस ली. लक्ष्मीकांत शर्मा का कोरोना के चलते निधन हुआ है.

Former Minister Laxmikant Sharma
पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा

लक्ष्मीकांत शर्मा का राजनीतिक सफर

लक्ष्मीकांत शर्मा बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गये थे. इसके बाद में सरस्वती शिशु मंदिर, सिंरोज में आचार्य और तहसील सिंरोज के संघ कार्यवाहक भी रहे. विश्व हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री भी रहे. परिषद पर प्रतिबंध लगने के बाद, हिन्दू चेतना मंच के जिला संयोजक रहे.

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन, चिरायु अस्पताल में ली अंतिम सांस

साल 1993 में संपन्न दसवीं विधानसभा के निर्वाचन में लक्ष्मीकांत शर्मा पहली बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए. दसवीं विधानसभा के दौरान आपको आश्वासन, सार्वजनिक उपक्रम और पुस्तकालय समिति का सदस्य भी मनोनीत किया गया. एक मुखर, सक्रिय और जागरूक विधायक की भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें वर्ष 1996 में मध्यप्रदेश विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

साल 1998 में संपन्न 11वीं विधानसभा के चुनाव में लक्ष्मीकांत शर्मा दूसरी बार सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए. ग्यारहवीं विधानसभा में सजग और कत्तव्यनिष्ठ जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई बल्कि अपने निर्वाचन क्षेत्र और प्रदेश की जनसमस्याओं के निराकरण की दिशा में भी पहल की.

साल 2003 में सम्पन्न बारहवीं विधानसभा के चुनाव में तीसरी बार दोबारा सिरोंज से विधायक चुना गया. 28 जून 2004 को उमा भारती मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शामिल कर जनसम्पर्क, खनिज साधन और जनशिकायत निवारण विभाग का उत्तरदायित्व सौंपा गया.

27 अगस्त 2004 को बाबूलाल गौर के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ दिलाई गई. खनिज साधन, जनशिकायत निवारण, संस्कृति, धार्मिक न्यास, धर्मस्व, पुनर्वास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का दायित्व सौंपा गया था. 4 दिसम्बर, 2005 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मंत्रिमण्डल में राज्यमंत्री के रूप में सम्मिलित किया गया.

25 अगस्त 2007 को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलायी गई. 2008 में सम्पन्न विधानसभा निर्वाचन में पुन: निर्चाचित हुए. 20 दिसंबर 2008 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल किया गया.

Last Updated : Jun 1, 2021, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.