विदिशा। नाबालिग के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, चंद घंटों में पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया. कल इस घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञापन देकर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी.
गंजबासौदा सिटी थाना क्षेत्र के वेदन खेड़ी इलाके से एक नाबालिक बच्ची का अपहरण कर लिया गया था. इस घटना के विरोध में कल विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने जय स्तंभ चौक पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की थी और एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा था. संवेदनशील मामले को देखते हुए एसपी विदिशा ने एक टीम का गठन करके आरोपी की तलाशी शुरू करा दी थी. जिसके बाद पुलिस ने जगह-जगह पर दबिश देकर नाबालिग और आरोपी को ढूंढ़ना शुरू कर दिया था. तभी आज सिटी थाना पुलिस को आरोपी और नाबालिक बच्ची के कंजना क्षेत्र पर होने की बात पता चली जिसके बाद पुलिस ने मौके पर टीम पहुंचा दी थी. आरोपी को बच्ची समेत गिरफ्तार कर लिया और अपहरण की तमाम धारा लगाकर कोर्ट में पेश करने की बात की है.