विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद प्रदेश भर में एंटी माफिया अभियान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत अवैध निर्माण पर प्रशासन बुलडोजर चलाकर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में सिरोंज में वन विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की.
वन विभाग के मुताबिक सिरोंज जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौड़ा खेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि बन्ने खां का मकान वन विभाग की जमीन पर बना था. जिसे बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया गया है. किसी भी घटना से निपटने के लिए मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीमें मौजूद रही. वहीं वन विभाग का कहना है कि यह मकान वन विभाग की भूमि पर बना था, इसलिए मकान को जमींदोज किया गया है. इससे पहले अतिक्रमणकर्ता को नोटिस भी जारी किए गए थे. लेकिन अतिक्रमकारी ने प्रशासन के नोटिस का कोई जबाव नहीं दिया.