ETV Bharat / state

बफ्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा, मुक्त कराने पहुंचा प्रशासनिक अमला - जमीन पर अवैध कब्जा

विदिशा में बफ्फ बोर्ड की जमीन पर खुलेआम खेती के साथ अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा है. जमीन पर कोर्ट से स्टे भी लगा हुआ है. इसके बाद भी खुलेआम जमीन बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.

illegal-colony-is-being-constructed-on-the-land-of-buff-board-vidisha
बफ्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 4:33 PM IST

विदिशा। जिले में सालों से बफ्फ बोर्ड की 60 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर उसमें खेती की जा रही थी. इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. जमीन पर कॉलोनी काट मकान भी बनवा दिए गए है जमीन का कोर्ट में केस सालों से चल रहा है. प्रशासन कब्जे धारी पर कोर्ट की अवेहलना का केस दर्ज करने की बात कह रहा है.

बफ्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा


विदिशा आज्ञाराम कॉलोनी के पास 60 बीघा जमीन पर मुकेश यादव नामक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है. जमीन पर खुले आम खेती के साथ अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा है, जिनके पास न लिखा पड़ी है और न ही कोई रजिस्ट्री. जमीन पर कोर्ट से स्टे भी लगा रखा है. इसके बाद भी खुलेआम जमीन बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.


विदिशा एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने बताया कि मुकेश यादव पर कोर्ट की अवेहलना का प्रकरण दर्ज किया जाएगा. वहीं जो कॉलोनी काटी जा रही है उस पर रोक लगाने के आदेश भी दे दिए गए हैं. तहसील के रिकॉर्ड में यह भूमि बफ्फ बोर्ड की सरकारी भूमि है.

विदिशा। जिले में सालों से बफ्फ बोर्ड की 60 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर उसमें खेती की जा रही थी. इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. जमीन पर कॉलोनी काट मकान भी बनवा दिए गए है जमीन का कोर्ट में केस सालों से चल रहा है. प्रशासन कब्जे धारी पर कोर्ट की अवेहलना का केस दर्ज करने की बात कह रहा है.

बफ्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा


विदिशा आज्ञाराम कॉलोनी के पास 60 बीघा जमीन पर मुकेश यादव नामक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है. जमीन पर खुले आम खेती के साथ अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा है, जिनके पास न लिखा पड़ी है और न ही कोई रजिस्ट्री. जमीन पर कोर्ट से स्टे भी लगा रखा है. इसके बाद भी खुलेआम जमीन बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.


विदिशा एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने बताया कि मुकेश यादव पर कोर्ट की अवेहलना का प्रकरण दर्ज किया जाएगा. वहीं जो कॉलोनी काटी जा रही है उस पर रोक लगाने के आदेश भी दे दिए गए हैं. तहसील के रिकॉर्ड में यह भूमि बफ्फ बोर्ड की सरकारी भूमि है.

Intro:विदिशा में सालों से बफ़्फ़ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त कराने जब मोके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला तो खुद रह गया हैरान जब अमले ने जमीन को चिन्हित कराया तो 60 बीघा जमीन कब्जे में निकली जमीन पर खुले आम खेती की जा रही है इतना ही नही जमीन पर कालोनी काट मकान भी बनबा दिए गए है जमीन का कोर्ट में केस सालों से चल रहा है अब प्रशासन कब्जे धारी पर कोर्ट की अवेहलना का केस दर्ज करने की बात कह रहा है ।


Body:विदिशा आज्ञाराम कालोनी के समीप 60 बीघा जमीन पर मुकेश यादव नामक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है जमीन पर खुले आम खेती के साँथ अवैध कालोनी का निर्माण कराया जा रहा है जिनके पास न लिखा पड़ी है न ही कोई रजिस्ट्री
जमीन पर कोर्ट से स्टे भी लगा हुया है इसके बाद भी खुले आम जमीन बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है ।


Conclusion:विदिशा sdm प्रवीण प्रजापति ने बताया मुकेश यादव पर कोर्ट की अवेहलना का प्रकरण दर्ज किया जाएगा वहीं कालोनी जो काटी जा रही है उस पर रोक लगाने के आदेश भी दे दिए गए है तहसील के रिकार्ड में यह भूमि बफ़्फ़ बोर्ड की सरकारी भूमि है ।
बाइट प्रवीण प्रजापति sdm
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.