विदिशा। गंजबासौदा के बरेट रोड इलाके में पति ने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी वारदात को हादसा दिखाने के लिए महिला को मृत हालत में अस्पताल ले गए और वहां महिला का सीढ़ियों से गिरने की वजह बताई. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. साथ ही महिला के घर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया. लेकिन वहां महिला के सीढ़ियों से गिरने का कोई सबूत नहीं मिला. बल्कि एक रूम में खून के निशान देखे गए. पहले तो परिजनों ने घटना को छुपाया. लेकिन शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी सच्चाई सामने आ गई है. जिसमें महिला की मौत की वजह चोट नहीं दम घुटना बताया गया.
पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच पड़ताल की. बारी-बारी से मृतका के परिजनों के बयान लिए गए. तभी बच्चों ने पूरा मामला पुलिस को बताया. टीआई राजेश सिंहा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीएम रिपोर्ट आने के के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल अभी मौत की वजह सामने नहीं आई है.