विदिशा। ग्राम कुआं खेड़ी के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रविवार को बाइक सवार दो युवकों को सामने से आ रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
'शक' बना मौत की वजह: पति पर शक करने वाली महिला ने जहर खाकर की दी जान
घायल को इलाज के लिए भोपाल किया रेफर: सिविल लाइन पुलिस के एएसआई राजेश मिश्रा ने बताया कि मृतक 22 वर्षीय पैरवासा निवासी मर्दन सिंह कुशवाह है. जबकि घायल 26 वर्षीय मलखान सिंह मीणा है. दोनों शादी समारोह में जा रहे थे तभी हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक को भी जप्त कर लिया है.
(Raod accident in vidisha) (Truck hit bike riders in vidisha)