विदिशा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार छोटे शहरों के छात्र भी अपनी चमक छोड़ने में सफल हुए हैं. ऐसे ही गुदड़ी के लाल हैं गंजबासौदा के हर्षित गौर, जिन्होंने गंजबासौदा में रहकर ही प्रदेश की टॉपर्स सूची में छठवां स्थान हासिल किया. हर्षित ने 500 में से 485 अंक हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रौशन किया है. हर्षित ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने यह मुकाम बगैर किसी कोचिंग के सहयोग से हासिल किया है.
हर्षित का कहना है कि बच्चे कोचिंग में जाकर अपना समय खराब करते हैं, इससे अच्छा घर पर मेहनत करके परीक्षा परिणाम को सुधारा जा सकता है. वहीं हर्षित ने बताया कि उसके पिता एक किसान हैं और वह किसानी से ही अपने परिवार का लालन पालन करते हैं. हर्षित की सफलता पर उनके शिक्षकों व परिवारजनों ने हर्षित के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.