विदिशा । सार्वजनिक भोजनालय समिति ने अपना नया प्रकल्प गीता दुग्ध सेवा शुरू किया है. चिकित्सालय परिसर में स्थित समिति के नए भवन में इसका शुभारंभ हुआ. इसके तहत जिला चिकित्सालय में भर्ती छोटे बच्चों और प्रसूताओं को 5 रुपये में एक गिलास मीठा गर्म दूध उपलब्ध कराया जा रहा है. भोजन पर्ची की तरह ही दुग्ध पर्ची चिकित्सालय में सुबह 7 बजे मरीज के पलंग पर मिला करेगी. दुग्ध वितरण सुबह 8.30 बजे से सुबह 9.30 बजे तक भोजनालय समिति के भवन पर होगा. इस योजना के लिए कई समाजसेवी भी दान देने की घोषणा कर जिम्मेदारी लेने की बात कह रहे हैं. (Geeta Milk Service Vidisha)
नए प्रकल्प की शुरुआत: समिति ने लगभग 40 वर्ष पहले 1 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था शुरू की थी. इसी के तहत 1 साल बाद विदिशा रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क शीतल जल सेवा शुरू किया. अब इस संस्था ने गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु को मीठा दूध उपलब्ध कराने के लिए नया प्रकल्प गीता दुग्ध सेवा शुरू किया. (Sweet milk to pregnant woman and newborn child)
![Geeta Milk Service Vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-vds-13-milk-mp10069_13042022154846_1304f_1649845126_419.jpg)
दूध के दामों में उबाल: 5 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ सांची दूध, पढ़िए अब क्या हो गई कीमतें
दानदाताओं का मिल रहा सहयोग: समिती प्रमुख डॉ. के.जी. महेश्वरी के मुताबिक संस्था ने यह विचार बनाया कि बच्चों के लिए भी एक सेवा प्रारंभ करें. इसलिए गीता दूध सेवा समिति की शुरूआत की गई है. इसमें 5 रुपये में 200 ग्राम मीठा गरम दूध दिया जाएगा. इसके लिए परिजनों को सुबह 5 रुपये की पर्ची जिला अस्पताल में कटवानी होगी. दूध की यह नियमित सेवा प्रतिदिन चलेगी. (Milk arrangement in Vidisha Hospital)