अशोकनगर: गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर रविवार को अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने देश की राजधानी में हुई बीजेपी की जीत पर खुशी जताई. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे दिल्ली की जनता का विश्वास एवं जीत के लिए प्रधानमंत्री का नेतृत्व बताया है.
परेड में कदमताल करते नजर आए सिंधिया
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को सुबह अशोकनगर के चंदेरी विधानसभा पहुंचे. जहां वे सांसद खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान एनसीसी द्वारा परेड आयोजित की गई. जिसमें परेड के साथ केंद्रीय मंत्री भी कदमताल मिलाते नजर आए. इसके बाद वह मुंगावली विधानसभा के लिए रवाना हो गए. दोपहर के बाद केंद्रीय मंत्री अशोकनगर सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शिव टौरिया स्थित पार्क का शुभारंभ उन्हीं के द्वारा किया जाएगा.
दिल्ली की जीत पर यह बोल सिंधिया
दिल्ली की जीत पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्तव और विश्सवा है. दिल्ली की जनता ने आप को कह दिया है, आप जाइये. अब आप की 'आपदा' समाप्त हो गई है. अब विश्वास, विकास और प्रगति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है. केंद्रीय सिंधिया ने दिल्ली की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया.
चंदेरी में केंद्रीय विद्यालय के उद्घाटन के दौरान श्री @JM_Scindia जी का संबोधन https://t.co/D9Mk6lakBT
— Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) February 9, 2025
- प्रवेश वर्मा पर सासू मां ने लुटाया प्यार, मध्य प्रदेश के दामाद से हारे अरविंद केजरीवाल
- ज्योतिरादित्य सिंधिया के दरबार में पेट्रोल लेकर पहुंचा युवक, अधिकारियों ने लगाई दौड़
दिल्ली चुनावी परिणाम में बीजेपी की जीत
बता दें दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित हुए. जहां दिल्ली की 70 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी जीत हासिल करते हुए अपनी सरकार बनाएगी. 70 सीटों में बीजेपी को 48 और आप पार्टी को 22 सीटें मिली है. 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है.