ETV Bharat / state

अशोकनगर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली की जीत पर बोले-आप की 'आपदा' समाप्त - SCINDIA ASHOKNAGAR VISIT

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को अशोकनगर पहुंचे. यहां वे एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बयान दिया.

SCINDIA ASHOKNAGAR VISIT
ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिल्ली जीत पर बयान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 3:49 PM IST

अशोकनगर: गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर रविवार को अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने देश की राजधानी में हुई बीजेपी की जीत पर खुशी जताई. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे दिल्ली की जनता का विश्वास एवं जीत के लिए प्रधानमंत्री का नेतृत्व बताया है.

परेड में कदमताल करते नजर आए सिंधिया

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को सुबह अशोकनगर के चंदेरी विधानसभा पहुंचे. जहां वे सांसद खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान एनसीसी द्वारा परेड आयोजित की गई. जिसमें परेड के साथ केंद्रीय मंत्री भी कदमताल मिलाते नजर आए. इसके बाद वह मुंगावली विधानसभा के लिए रवाना हो गए. दोपहर के बाद केंद्रीय मंत्री अशोकनगर सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शिव टौरिया स्थित पार्क का शुभारंभ उन्हीं के द्वारा किया जाएगा.

अशोकनगर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया (ETV Bharat)

दिल्ली की जीत पर यह बोल सिंधिया

दिल्ली की जीत पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्तव और विश्सवा है. दिल्ली की जनता ने आप को कह दिया है, आप जाइये. अब आप की 'आपदा' समाप्त हो गई है. अब विश्वास, विकास और प्रगति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है. केंद्रीय सिंधिया ने दिल्ली की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया.

दिल्ली चुनावी परिणाम में बीजेपी की जीत

बता दें दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित हुए. जहां दिल्ली की 70 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी जीत हासिल करते हुए अपनी सरकार बनाएगी. 70 सीटों में बीजेपी को 48 और आप पार्टी को 22 सीटें मिली है. 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है.

अशोकनगर: गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर रविवार को अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने देश की राजधानी में हुई बीजेपी की जीत पर खुशी जताई. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे दिल्ली की जनता का विश्वास एवं जीत के लिए प्रधानमंत्री का नेतृत्व बताया है.

परेड में कदमताल करते नजर आए सिंधिया

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को सुबह अशोकनगर के चंदेरी विधानसभा पहुंचे. जहां वे सांसद खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान एनसीसी द्वारा परेड आयोजित की गई. जिसमें परेड के साथ केंद्रीय मंत्री भी कदमताल मिलाते नजर आए. इसके बाद वह मुंगावली विधानसभा के लिए रवाना हो गए. दोपहर के बाद केंद्रीय मंत्री अशोकनगर सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शिव टौरिया स्थित पार्क का शुभारंभ उन्हीं के द्वारा किया जाएगा.

अशोकनगर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया (ETV Bharat)

दिल्ली की जीत पर यह बोल सिंधिया

दिल्ली की जीत पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्तव और विश्सवा है. दिल्ली की जनता ने आप को कह दिया है, आप जाइये. अब आप की 'आपदा' समाप्त हो गई है. अब विश्वास, विकास और प्रगति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है. केंद्रीय सिंधिया ने दिल्ली की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया.

दिल्ली चुनावी परिणाम में बीजेपी की जीत

बता दें दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित हुए. जहां दिल्ली की 70 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी जीत हासिल करते हुए अपनी सरकार बनाएगी. 70 सीटों में बीजेपी को 48 और आप पार्टी को 22 सीटें मिली है. 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.