विदिशा। जिले की गंजबासौदा मंडी में मंडी प्रशासन ने अवैध कब्जे के चलते कार्रवाई करते हुये एक व्यापारी की फर्म को सील कर दिया. जिसके विरोध में व्यापारी संघ और स्थानीय विधायक लीना जैन ने तहसील कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. इसके अलावा विधायक ने मंडी अधिकारियों को भी फटकार लगाई है.
स्थानीय विधायक लीना जैन ने आरोप लगाया है कि मंडी प्रशासन ने व्यापारी को सूचना दिये बिना ही कार्रवाई की गई है. जो गलत है.
अनाज और तिलहन व्यापारी संघ अध्यक्ष शिवचरण सिंह रघुवंशी ने बताया कि मंडी प्रशासन ने जयेश ब्रदर्स फर्म को नोटिस दिया था. जिस पर उन्होंने तीन दिन पहले ही मंडी प्रशासन से सीमांकन कराने की बात कही थी. जिसे मंडी प्रशासन ने मान भी लिया था और फर्म मालिक को कुछ दिनों का समय भी दिया गया था. बावजूद इसके मंडी प्रशासन ने बिना सूचना दिए अचानक कार्रवाई कर दुकान में ताला डाल दिया.
तहसीलदार ने दिये ताला खोलने के निर्देश
तहसीलदार सरोज परिहार ने बताया कि मंडी प्रशासन ने मंडी की एक फर्म को सील किया गया था. जिसको लेकर विधायक व्यापारियों के साथ तहसील कार्यालय पहुंची थीं. उनकी बात सुनकर तत्काल मंडी सचिव को निर्देश दिए गए और सील की गई दुकान को खुलवा दिया गया.
ये है मामला
पिछले महीने ही आला अधिकारियों ने मंडी का निरीक्षण किया था. जिसमें जयेश ब्रदर्स फर्म पर आवंटित भूमि ज्यादा कब्जा होने की बात सामने आई थी. इसके अलावा फर्म में बिना अनुमति के ग्रेडिंग मशीन लगाने का मामला भी सामने आया था. जिस पर उच्च अधिकारियों ने मंडी प्रशासन को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिये थे.