ETV Bharat / state

मंडी अधिकारियों ने व्यापारी फर्म को किया सील, विधायक के विरोध के बाद तहसीलदार ने खुलवाया ताला - jayesh brothers firm

विदिशा की गंजाबासौदा मंडी में एक फर्म को मंडी प्रशासन ने कार्रवाई कर सील कर दिया. फर्म पर बिना अनुमति के ग्रेडिंग मशीन रखने और आवंटित भूमि से ज्यादा पर कब्जा होने के आरोप लगे हैं.

धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 11:13 AM IST

विदिशा। जिले की गंजबासौदा मंडी में मंडी प्रशासन ने अवैध कब्जे के चलते कार्रवाई करते हुये एक व्यापारी की फर्म को सील कर दिया. जिसके विरोध में व्यापारी संघ और स्थानीय विधायक लीना जैन ने तहसील कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. इसके अलावा विधायक ने मंडी अधिकारियों को भी फटकार लगाई है.

ganjbasouda mandi
भाजपा विधायक के साथ प्रदर्शन करते व्यापारी

स्थानीय विधायक लीना जैन ने आरोप लगाया है कि मंडी प्रशासन ने व्यापारी को सूचना दिये बिना ही कार्रवाई की गई है. जो गलत है.

अनाज और तिलहन व्यापारी संघ अध्यक्ष शिवचरण सिंह रघुवंशी ने बताया कि मंडी प्रशासन ने जयेश ब्रदर्स फर्म को नोटिस दिया था. जिस पर उन्होंने तीन दिन पहले ही मंडी प्रशासन से सीमांकन कराने की बात कही थी. जिसे मंडी प्रशासन ने मान भी लिया था और फर्म मालिक को कुछ दिनों का समय भी दिया गया था. बावजूद इसके मंडी प्रशासन ने बिना सूचना दिए अचानक कार्रवाई कर दुकान में ताला डाल दिया.

ganjbasouda mandi
भाजपा विधायक के साथ प्रदर्शन करते व्यापारी

तहसीलदार ने दिये ताला खोलने के निर्देश

तहसीलदार सरोज परिहार ने बताया कि मंडी प्रशासन ने मंडी की एक फर्म को सील किया गया था. जिसको लेकर विधायक व्यापारियों के साथ तहसील कार्यालय पहुंची थीं. उनकी बात सुनकर तत्काल मंडी सचिव को निर्देश दिए गए और सील की गई दुकान को खुलवा दिया गया.

ये है मामला

पिछले महीने ही आला अधिकारियों ने मंडी का निरीक्षण किया था. जिसमें जयेश ब्रदर्स फर्म पर आवंटित भूमि ज्यादा कब्जा होने की बात सामने आई थी. इसके अलावा फर्म में बिना अनुमति के ग्रेडिंग मशीन लगाने का मामला भी सामने आया था. जिस पर उच्च अधिकारियों ने मंडी प्रशासन को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिये थे.

विदिशा। जिले की गंजबासौदा मंडी में मंडी प्रशासन ने अवैध कब्जे के चलते कार्रवाई करते हुये एक व्यापारी की फर्म को सील कर दिया. जिसके विरोध में व्यापारी संघ और स्थानीय विधायक लीना जैन ने तहसील कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. इसके अलावा विधायक ने मंडी अधिकारियों को भी फटकार लगाई है.

ganjbasouda mandi
भाजपा विधायक के साथ प्रदर्शन करते व्यापारी

स्थानीय विधायक लीना जैन ने आरोप लगाया है कि मंडी प्रशासन ने व्यापारी को सूचना दिये बिना ही कार्रवाई की गई है. जो गलत है.

अनाज और तिलहन व्यापारी संघ अध्यक्ष शिवचरण सिंह रघुवंशी ने बताया कि मंडी प्रशासन ने जयेश ब्रदर्स फर्म को नोटिस दिया था. जिस पर उन्होंने तीन दिन पहले ही मंडी प्रशासन से सीमांकन कराने की बात कही थी. जिसे मंडी प्रशासन ने मान भी लिया था और फर्म मालिक को कुछ दिनों का समय भी दिया गया था. बावजूद इसके मंडी प्रशासन ने बिना सूचना दिए अचानक कार्रवाई कर दुकान में ताला डाल दिया.

ganjbasouda mandi
भाजपा विधायक के साथ प्रदर्शन करते व्यापारी

तहसीलदार ने दिये ताला खोलने के निर्देश

तहसीलदार सरोज परिहार ने बताया कि मंडी प्रशासन ने मंडी की एक फर्म को सील किया गया था. जिसको लेकर विधायक व्यापारियों के साथ तहसील कार्यालय पहुंची थीं. उनकी बात सुनकर तत्काल मंडी सचिव को निर्देश दिए गए और सील की गई दुकान को खुलवा दिया गया.

ये है मामला

पिछले महीने ही आला अधिकारियों ने मंडी का निरीक्षण किया था. जिसमें जयेश ब्रदर्स फर्म पर आवंटित भूमि ज्यादा कब्जा होने की बात सामने आई थी. इसके अलावा फर्म में बिना अनुमति के ग्रेडिंग मशीन लगाने का मामला भी सामने आया था. जिस पर उच्च अधिकारियों ने मंडी प्रशासन को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिये थे.

Intro:गंजबासौदा भाजपा विधायक मंडी व्यापारियों के साथ धरने पर बैठीं । मंडी प्रशासन की कार्यप्रणाली से थीं नाराज । प्रशासन पर लगाया राजनीतिक दबाव मैं काम करने का आरोप । Body:स्थानीय अनाज मंडी में सोमवार के दिन मंडी प्रशासन द्वारा जयेश ब्रदर्स फर्म  को सील कर दिया गया था बताया जाता है कि उक्त फर्म में गेहूं साफ करने की शार्ट टेक्स मशीन लगी हुई थी और इसी मशीन को लेकर मंडी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया इस बात की खबर लगते ही मंडी में भाजपा विधायक श्रीमती लीना जैन व्यापारियों एवं समर्थकों के साथ पहुंच गई और मंडी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई,  बाद में विधायक श्रीमती जैन अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिवशरण सिंह  रघुवंशी सहित अन्य व्यापारी एवं भाजपा कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंच गए जहां पर उक्त कार्रवाई को लेकर विधायक श्रीमती लीना जैन ने मंडी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए तहसील प्रांगण में भरे पानी में ही बैठकर धरना देते हुए विरोध दर्ज कराया विधायक श्रीमती लीना जैन का कहना था कि बिना किसी को सूचना दिए मंडी प्रशासन ने कार्रवाई की है जो गलत है, वही अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिवशरण सिंह रघुवंशी का कहना था कि कुछ दिन पहले मंडी प्रशासन ने संबंधित फर्म को नोटिस दिया था जिस पर हमने मंडी प्रशासन से सीमांकन कराने की बात कही थी जिसे मंडी प्रशासन ने मान लिया था लेकिन अचानक सोमवार के दिन यह कार्रवाई बिना किसी सूचना के कर दी गई जिसका हमने विरोध दर्ज कराया उधर विधायक द्वारा तहसील पहुंचकर धरना देने के मामले में तहसीलदार श्रीमती सरोज परिहार का कहना था कि मंडी प्रशासन द्वारा मंडी की एक फर्म को सील किया गया था जिसको लेकर विधायक व्यापारियों के साथ तहसील कार्यालय पहुंची थी उनकी बात सुनकर तत्काल मंडी सचिव को निर्देश दिए गए और सील की गई दुकान को खुलवा दिया गया है,

 वाइट -लीना जैन भाजपा विधायक
वाइट व्यापारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.